
रिले की फाइल फोटो
नई दिल्ली:
बोस्टन म्यूजियम ऑफ फाइन आर्ट्स ने कुछ दिन पहले अपने यहां एक अजीबोगरीब भर्ती की. इस भर्ती के तहत म्यूजियम प्रशासन ने एक रिले नाम को कुत्ते को अप्वाइंट किया. खास बात यह है कि रिले को म्युजिम की सुरक्षा के लिए नहीं बल्कि यहां रखें आर्ट वर्क को कीड़े मकौड़ों से बचान के लिए रखा गया है.
यह भी पढ़ें: ड्राइविंग करते समय अचानक हाथों पर आ गया जहरीला सांप, स्नैक कैचर के भी छूटे पसीने
म्यूजम प्रशासन के अनुसार उन्हें इस बात का खतरा था कि कीड़े मकौड़े म्युजियम में रखे आर्ट वर्क को डैमेज कर सकते हैं. 12 हफ्ते के उम्र के इस डॉग को अपने काम को सही तरीके से करने के लिए ट्रेंड किया गया है.
इस डॉग के अप्वाइंटमेंट के बाद म्यजिमय प्रशासन ने एक प्रेस कांफ्रेंस की जिसमें रिले के बारे में सभी को बताया गया.
डॉग के अप्वाइंटमेंट के बाद म्यूजियम ऑफ फाइन आर्ट ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट ट्वीट भी किया.
यह भी पढ़ें: ड्राइविंग करते समय अचानक हाथों पर आ गया जहरीला सांप, स्नैक कैचर के भी छूटे पसीने
म्यूजम प्रशासन के अनुसार उन्हें इस बात का खतरा था कि कीड़े मकौड़े म्युजियम में रखे आर्ट वर्क को डैमेज कर सकते हैं. 12 हफ्ते के उम्र के इस डॉग को अपने काम को सही तरीके से करने के लिए ट्रेंड किया गया है.
A treat for a good boy after his first public appearance You may not see him roaming around the galleries, but he’s got an important job to do behind the scenes. We look forward to sharing Riley’s progress! pic.twitter.com/VTLxTa0aKJ
— Museum of Fine Arts (@mfaboston) January 10, 2018
इस डॉग के अप्वाइंटमेंट के बाद म्यजिमय प्रशासन ने एक प्रेस कांफ्रेंस की जिसमें रिले के बारे में सभी को बताया गया.
We’re pleased to introduce you all to 12-week-old Riley, a volunteer scent dog in training and the newest member of the MFA family! pic.twitter.com/YnSZeyZTcD
— Museum of Fine Arts (@mfaboston) January 10, 2018
डॉग के अप्वाइंटमेंट के बाद म्यूजियम ऑफ फाइन आर्ट ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट ट्वीट भी किया.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं