
Snake bite in Bihar: आमतौर पर लोग सांप का नाम सुनते ही डर जाते हैं, लेकिन बिहार के रोहतास जिले में एक युवक ने ऐसा साहस दिखाया कि लोग हैरान रह गए. जहरीले सांप के डसने के बाद युवक ने न सिर्फ डर को मात दी, बल्कि उस सांप को पकड़कर सीधे अस्पताल पहुंच गया. घटना रोहतास के अकोढीगोला थाना क्षेत्र के महुअरी गांव की है, जहां मनीष नामक युवक खेत में काम कर रहा था, तभी अचानक एक गेहूअन सांप ने उसे डस लिया, लेकिन मनीष घबराया नहीं, उसने फुर्ती से सांप को पकड़ लिया और उसे एक डिब्बे में बंद कर घर ले आया.
युवक को सांप ने काटा (brave man catches snake)
घर पहुंचते ही लोगों की भीड़ जुट गई, क्योंकि मनीष के हाथ में जिंदा सांप था. थोड़ी देर बाद वह सांप को उसी डब्बे में रखकर सासाराम के सदर अस्पताल पहुंचा. ट्रॉमा सेंटर में जैसे ही डॉक्टरों और स्टाफ ने मनीष के हाथ में डिब्बा देखा, पहले तो हड़कंप मच गया, लेकिन मनीष की बात सुनते ही उसका इलाज तुरंत शुरू कर दिया गया. मनीष के भाई इंदल ने बताया, भाई खेत में काम कर रहा था तभी गेहुअन ने काट लिया. उसने हिम्मत दिखाई और सांप को पकड़ लिया. अब उसका इलाज चल रहा है और वह खतरे से बाहर है.
यहां देखें वीडियो
क्या है गेहूअन सांप? (gehuwan snake bite)
गेहूअन या करैत भारत का सबसे ज़हरीला सांप माना जाता है. यह रात में अधिक सक्रिय होता है और अक्सर सोते समय लोगों को काटता है. इसके जहर से शरीर नीला पड़ जाता है और मुंह से झाग आने लगता है. सदर अस्पताल के डॉक्टर ब्रजेश कुमार ने बताया, सांप काटने पर घबराना नहीं चाहिए. तुरंत नजदीकी अस्पताल जाकर डॉक्टर की सलाह पर एंटी स्नेक वेनम लेना चाहिए. रस्सी से अंग बांधना, गर्म या बर्फ रगड़ना और तंत्र-मंत्र जैसी गतिविधियों से बचें. इससे स्थिति और गंभीर हो सकती है.
ये भी पढ़ें:- दुनिया का सबसे खतरनाक कोबरा
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं