आज से करीब 22 साल पहले करगिल (Kargil War) की पहाड़ियों पर कब्जा जमाकर बैठने वाले पाकिस्तानियों (Pakistan) को वापस भेजने वाले शहीद कैप्टन विक्रम बत्रा (Captain Vikram batra) का जन्मदिन है. इस मौके पर सोशल मीडिया (Social media) पर उन्हें बधाई दी जा रही है. देश के लिए दिए गए शहादत को याद किया जा रहा है. 'ऑपरेशन विजय' 8 मई 1999 से लेकर 26 जुलाई 1999 तक चली थी. इस ऑपरेशन में भारत ने अपने 527 जांबाज सपूतों को खोया था. सभी सपूतों ने देश की रक्षा के लिए शहादत दी थी. इस युद्ध में कैप्टन विक्रम बत्रा एक रोल मॉडल की तरह दुनिया के सांमने नज़र आए. आज इनका जन्मदिन है. पूरा देश शहीद कैप्टन विक्रम बत्रा को याद कर रहा है.
Tributes to Kargil war hero, Captain #VikramBatra PVC on his 47th birth anniversary.
— Virender Sehwag (@virendersehwag) September 9, 2021
At the age of 24, He sacrificed his life for our motherland with a smile on his face !
Yeh Dil Maange More.
Naman to all the great soldiers. Aap hain, toh Hum hain. pic.twitter.com/JjhnfL1nP0
कारगिल युद्ध में अदम्य साहस और वीरता के लिए परमवीर चक्र से सम्मानित अमर बलिदानी कैप्टन विक्रम बत्रा की जयंती पर उन्हें शत् शत् नमन। उनका बलिदान, देश पर मर-मिटने वालों को सदैव प्रेरित करता रहेगा। pic.twitter.com/Z03hDzG45P
— RajyavardhanRathore (@Ra_THORe) September 9, 2021
कारगिल युद्ध में अपने अदम्य साहस एवं शौर्य से शत्रुओं को पराजित करने वाले मां भारती के वीर सपूत, परमवीर चक्र से सम्मानित कैप्टन विक्रम बत्रा जी की जयंती पर उन्हें विनम्र नमन🙏🙏#कैप्टनविक्रमबत्रा #CaptainVikramBatra pic.twitter.com/Ykkgu5uYE2
— Dr. Abhilash Pandey (@abhilashBJPmp) September 9, 2021
Remembering Param Vir Chakra, Captain Vikram Batra on his birth anniversary.
— Darshana Jardosh (@DarshanaJardosh) September 9, 2021
His supreme sacrifice for the nation will always remain immortal in the hearts of every Indian. 🇮🇳#VikramBatra pic.twitter.com/uSQfZhytkV
24 साल की उम्र में दुश्मनों के हौसले को पस्त करने वाले कैप्टन विक्रम बत्रा की जयंती पूरे देश में धूमधाम से मनाई जा रही है. पाकिस्तान के कई जवानों को अकेले कैप्टन विक्रम बत्रा ने ढेर कर इतिहास रच दिया.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं