इंटरनेट पर अक्सर मानवता का उदाहरण देने वाले बहुत से वीडियो देखने को मिलते हैं. कई वीडियो ऐसे भी होते हैं, जो हमें जीवन की बड़ी सीख भी दे जाते हैं. ऐसा ही एक वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें एक शख्स ने जिस तरह से एक पक्षी की जान बचाई है, हर कोई अब उसकी तारीफ कर रहा है. वीडियो में दिखाया गया है कि एक पक्षी बिजली के तार पर काई ऊंचाई पर लटका हुआ अपने पंख फड़फड़ा रहा है. तभी एक शख्स हेलिकॉप्टर पर बैठकर आता है और उसकी जान बचा लेता है. इस वीडियो ने हर किसी का दिल जीत लिया है.
वायरल हो रहे इस वीडियो को आईएफएस अधिकारी सुसांत नंदा ने ट्विटर पर शेयर किया है. वीडियो के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा है, दयालुता दुनिया को रहने के लिए एक बेहतर जगह बनाती है. वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक पक्षी काफी ऊचाई पर बिजली के तार पर लटका अपने पंख फड़फड़ा रहा है. तभी एक शख्स हेलिकॉप्टर पर बैठकर आता है और पक्षी को तार से निकालकर उसकी जान बचा लेता है.
देखें Video:
Kindness makes the world a better place to live 💕 pic.twitter.com/kiwiZag0TE
— Susanta Nanda (@susantananda3) December 8, 2021
लोगों को ये वीडियो खूब पसंद आ रहा है और हर कोई उस शख्स की तारीफ कर रहा है. इस वीडियो को अबतक 43 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है. लोग वीडियो पर ढेरों कमेंट्स भी कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, इस इंसानियत के लिए शब्द नहीं थे. दूसरे ने लिखा- कुछ लोग दयालुता के लिए किसी भी हद तक जा सकते हैं. महान काम.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं