सोशल मीडिय पर अक्सर मजेदार वीडियो वायरल होते रहते हैं. जानवरों और पक्षियों के कई वीडियोज तो ऐसे होते हैं, जिन्हें देखकर हम काफी मजा आता है. ऐसा ही एक वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें एक पक्षी उड़ते-उड़ते जमीन की ओर आ रहा था, तभी उसकी लैंडिंग गलत हो गई और फिर जो हुए वह देखकर आपको हंसी जरूर आएगी.
देखें Video:
3/6 14:56
— RoyalAlbatrossCam (@RoyAlbatrossCam) March 6, 2021
Flying for the albatross is mainly effortless, landing can be a little bit harder. #RoyalCam chick had a front row seat to a ‘how not to land' lesson.
Lucky for the somersaulting alby, recovery was quick and only the chick was watching!!https://t.co/9A481yiiom pic.twitter.com/WsPGdxsu1g
यह वीडियो न्यूजीलैंड के प्रकृति रिजर्व का है, जहां पर अल्बाट्रॉस (Albatross) पक्षी की लैंडिंग गलत और काफी मजेदार तरीके से हुई. वीडियो में आप खुद देख सकते हैं कैसे अल्बट्रॉस उड़ते-उड़ते जमीन की ओर आ रहा था, तभी उसके पैर लड़खड़ा गए और वह कई गुलाटी मारने लगा. यह वीडियो देखने में काफी मजेदार है.
इस वीडियो को अबतक 1 लाख से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है. लोगों को यह वीडियो काफी पसंद आ रहा है. साथ ही लोग इस वीडियो पर मजेदार कमेंट्स भी कर रहे हैं और एक दूसरे को शेयर भी कर रहे हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं