विज्ञापन
This Article is From Aug 11, 2021

तेज रफ्तार मोटरसाइकिल पर स्टंट कर रहे थे बाइकर, तभी आपस में टकरा गईं दो बाइक और लग गई आग, देखें हैरतअंगेज Video

एक हैरतअंगेज वीडियो सामने आया है. वी़डियो में सैकड़ों बाइकर्स तेज रफ्तार से अपनी बाइक भगाते दिखे,इस बीच एक युवक ने बाइक को तिरछा कर स्टंट करने की कोशिश की, लेकिन इस दौरान बाइक में आग लग गई.

तेज रफ्तार मोटरसाइकिल पर स्टंट कर रहे थे बाइकर, तभी आपस में टकरा गईं दो बाइक

बाइकरों का स्टंट (Bikers Stunt) किस कदर जानलेवा साबित हो सकता है, इसका एक हैरतअंगेज वीडियो सामने आया है. वी़डियो में सैकड़ों बाइकर्स तेज रफ्तार से अपनी बाइक भगाते दिखे,इस बीच एक युवक ने बाइक को तिरछा कर स्टंट करने की कोशिश की, लेकिन इस दौरान बाइक में आग लग गई. बाइकर भी लपटों में घिर गया, लेकिन उसे बचा लिया गया, लेकिन बाइक की लपटें कई फीट ऊंचीं उठीं. इस वीडियो के मुताबिक, बाइकर को हाथ में चोट आई है.

यह घटना शिकागो, इलिनोइस में हुई, जब स्टंट राइडर ने स्टंट करने का प्रयास किया, लेकिन अंत में एक अन्य मोटरसाइकिल से टकरा गया, जिसकील वजह से उसमें भीषण आग लग गई. इस घटना में दोनों बाइक सवार बाल-बाल बच गए. हालांकि टक्कर में उनमें से एक का हाथ टूट गया और बाइक में बुरी तरह से आग लग गई. रोएं खड़े कर देने वाले हादसे का फुटेज वायरलहॉग ने शेयर किया था.

फुटेज की शुरुआत मोटरसाइकिल सवारों के एक समूह से होती है, जो तेज रफ्तार में एक सुरंग की ओर जा रहे हैं. वीडियो शेयर करने वाले व्यक्ति के अनुसार, "एक सवार ने बाएं हाथ से खींचने का प्रयास किया" क्योंकि समूह के बीच से अपना रास्ता बना रहा था. दुर्भाग्य से, स्टंट करते समय उन्होंने नियंत्रण खो दिया.

मोटरसाइकिल बाईं लेन में फिसल गई और एक अन्य बाइकर को टक्कर मार दी. दूसरी बाइक भी पलट गई, जो उसके गैस टैंक पर जा गिरी. उसके बाद हुए गैस रिसाव से भीषण आग लग गई, जिसे आप वीडियो में देख सकते हैं.

सीबीएस न्यूज के अनुसार, दुर्घटना पिछले महीने शिकागो में एक मोटरसाइकिल मीटअप के दौरान हुई जिसमें सैकड़ों सवार शामिल थे.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com