बिहार के Deputy CM तेजस्वी यादव पिता बन चुके हैं. उनको को बेटी हुई है. इस बात की जानकारी खुद तेजस्वी यादव ने अपने सोशल मीडिया पर अकाउंट पर शेयर की. अपनी बेटी को गोद में लेकर उन्होंने एक फोटो पोस्ट की है. इसके बाद सोशल मीडिया पर बधाई देने वालों का तांता लग गया. लोग तेजस्वी को बधाई दे रहे हैं. तस्वीर के साथ उन्होंने लिखा- "ईश्वर ने आनंदित होकर पुत्री रत्न के रूप में उपहार भेजा है." Social Media पर यह ट्वीट पूरी तरह से वायरल हो चुका है. इस ट्वीट पर कई लोगों के रिएक्शन्स देखने को मिल रहे हैं. ख़बर लिखे जाने तक 51 हज़ार से ज़्यादा लोगों ने तेजस्वी के इस ट्वीट को लाइक किया है. वहीं इस तस्वीर पर हज़ारों लोगों ने कमेंट और रीट्वीट किया है.
ट्वीट देखें
ईश्वर ने आनंदित होकर पुत्री रत्न के रूप में उपहार भेजा है। pic.twitter.com/UCikoi3RkM
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) March 27, 2023
तेजस्वी की बहन रोहिणी आचार्य ने भी ट्वीट किया है. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा है- "आज किलकारी गूंजी है मेरे घर-आंगन में, खुशियों का ऐसा तोहफा दिया है ईश्वर ने."
ट्वीट देखें
ईश्वर ने आनंदित होकर पुत्री रत्न के रूप में उपहार भेजा है। pic.twitter.com/UCikoi3RkM
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) March 27, 2023
रोहिणी के अलावा कई और लोगों ने तेजस्वी यादव को सोशल मीडिया पर बधाई दी है. राजद के प्रवक्ता अरुण यादव ने लिखा है- बिहार के माननीय उप-मुख्यमंत्री श्री तेजस्वी यादव जी को पुत्री रत्न प्राप्ति पर हार्दिक शुभकामनाएं एवं बहुत-बहुत बधाई।
बिहार के माननीय उप-मुख्यमंत्री श्री तेजस्वी यादव जी को पुत्री रत्न प्राप्ति पर हार्दिक शुभकामनाएं एवं बहुत-बहुत बधाई।@yadavtejashwi @RJDforIndia pic.twitter.com/8MhqgspcSq
— Arun Kumar Yadav (@Arunrjd) March 27, 2023
जदयू नेता ने भी बधाई दी है
बिहार के यूवा नेता और माननीय उप मुख्यमंत्री श्री तेजस्वी यादव जी के घर लक्ष्मी रूपी पुत्री रत्न के आगमन पर हार्दिक बधाई एवं ढ़ेरों शुभकामनाएं। pic.twitter.com/pQ2jHue3Ue
— Rajiv Ranjan (Lalan) Singh (@LalanSingh_1) March 27, 2023
बिहार के डिप्टी सीएम को बधाई
बिहार बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने भी ट्विट कर तेजस्वी यादव को बधाई दी है। उन्होंने लिखा है कि बिहार सरकार के उप-मुख्यमंत्री
— Vishal Kumar Jha (@Vishal_jha3553) March 27, 2023
तेजस्वी जी को पुत्री रत्न प्राप्ति पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।@yadavtejashwi @SMCHOUOfficial @RohiniAcharya2 @MisaBharti @RJDforIndia pic.twitter.com/s1QtKypAGu
कांग्रेस नेता राजीव शुक्ला ने भी बधाई दी है
घर में बेटी की आगमन पर बिहार की उप मुख्यमंत्री श्री तेजस्वी यादव जी को बधाई। प्रभु श्रीकृष्ण से प्रार्थना है कि बेटी को उत्तम स्वास्थ, उत्तम भविष्य और दीर्घायु होने की आशीर्वाद दे। @yadavtejashwi
— Rajeev Shukla (@ShuklaRajiv) March 27, 2023
सोशल मीडिया पर कई और यूज़र्स ने बिहार के उपमुख्यमंत्री को बधाई दी है. तेजस्वी यादव अपने घर में सबसे छोटे हैं. उनके बाद ही उनके घर में बेटी का आगमन हुआ है. इस खुशी में उनके चाहने वाले उन्हें और बच्ची को शुभकामनाएं दे रहे हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं