विज्ञापन
This Article is From Apr 20, 2023

नहीं बन सका इंजीनियर, तो जुगाड़ से घर पर ही बना डाला लड़ाकू विमान! 300 फीट तक भरता है उड़ान

बिहार के मुजफ्फरपुर के सुजावलपुर गांव के रहने वाले लड़के रिक्की शर्मा ने थर्माकोल बक्से का उपयोग करके एक लड़ाकू विमान (Fighter Plane) का मॉडल तैयार किया है

नहीं बन सका इंजीनियर, तो जुगाड़ से घर पर ही बना डाला लड़ाकू विमान!

अक्सर लोग कहते हैं, जिन्हें कुछ बनना होता है वो हर परिस्थिति में अपने लक्ष्य को पूरा करने के लिए कड़ी मेहनत करते हैं और अपने सपने और लक्ष्य को पूरा कर ही लेते हैं. ऐसा ही किया कुछ बिहार के एक लड़के ने. जो घर की आर्थिक तंगी की वजह से इंजीनियरिंग की पढ़ाई तो नहीं कर सका. लेकिन अपने तेज़ दिमाग से उसने कुछ ऐसा कर दिखाया, जिसकी वजह से आज पूरे देश में उसकी चर्चा हो रही है. बिहार के मुजफ्फरपुर के सुजावलपुर गांव के रहने वाले लड़के रिक्की शर्मा ने थर्माकोल बक्से का उपयोग करके एक लड़ाकू विमान (Fighter Plane) का मॉडल तैयार किया है. 

वैसे तो रिक्की इंजीनियर बनना चाहते थे, लेकिन पैसों की कमी के कारण वो पढ़ाई नहीं कर सके. रिक्की ने आर्ट में स्नातक किया है और उसने विज्ञान विषय में कोई प्रशिक्षण प्राप्त नहीं किया है. उसके पास ज्यादा संसाधन भी नहीं है. लेकिन इसके बावजूद रिक्की ने मछली के डब्बे में प्रयोग होने वाले थर्मोकॉल से F22 रैपटर मॉडल फाइटर प्लेन बनाया है, जो 300 फीट की ऊंचाई तक उड़ान भरता है. 

रिक्की जब गांव में इस प्लेन को उड़ाता है तो उसकी आवाज सुन लोग घर से बाहर आकर आसमान में देखने लगते हैं. रिक्की ने इसे महज एक सप्ताह के अंदर ही बना लिया. जिसे बनाने में 7 हजार रुपए लगे. उसके पिता नवल किशोर शर्मा लकड़ी के काम के साथ साथ साउंड सिस्टम का काम करते हैं. रिक्की 9वीं कक्षा से ही इसे बनाने के बारे में सोच रहा था. 

रिक्की के माता-पिता का कहना है कि आर्थिक तंगी की वजह से हम इसकी पढ़ाई नहीं करवा सके. लेकिन, उनका बेटा इतना टैलेंटेड है कि वो अक्सर नई-नई चीजों को बनाने में लगा रहता है. गांव के लोग भी रिक्की की इस प्रतिभा को देख काफी खुश हैं, उनका मानना है कि अगर सरकार की तरफ से रिक्की को कोई मदद मिलती है, तो वो जरूर अच्छी पढ़ाई कर सकेगा.


 

राहुल गांधी ने पुरानी दिल्ली के बंगाली मार्केट में उठाया लोकप्रिय व्यंजनों का लुत्फ

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com