Python Spotted Crossing Road In Florida: दुनियाभर में सांप की ऐसी कई प्रजातियां है, जिन्हें देखने के बाद अच्छे-अच्छों की हवा टाइट हो जाती है. यूं तो सांप की कुछ प्रजातियां इतनी खतरनाक होती हैं, जो अपनी एक फूंकार से इंसान हो या जानवर किसी को भी मौत की नींद सुला सकती हैं. वहीं इनमें से कुछ प्रजातियां ऐसी भी हैं, जो अपने शिकार को दबोचकर उनका बेरहमी से दम घोंट देती हैं. सोचिए अगर ऐसा ही कोई विशालकाय सांप आपके सामने आ जाए तो क्या होगा? यूं तो अक्सर खेत-खलिहानों या फिर सड़क किनारे सांप देखने को मिल जाते हैं, लेकिन हाल ही में वायरल इस वीडियो में एक विशाल बर्मीज अजगर (Burmese Python) को सड़क पार करते देखा जा रहा है, जिसे देखकर आपके भी डर के मारे पसीने छूट जाएंगे.
तेजी से वायरल हो रहा यह वीडियो फ्लोरिडा का बताया जा रहा है, जहां एवरग्लेड्स नेशनल पार्क में एक बर्मीज अजगर को सड़क पार करते देखा गया. इस नजारे को देखकर सड़क से गुजर रहे दोस्तों का एक ग्रुप दंग रह गया. इतने बड़े सांप को देखकर ग्रुप के एक सदस्य ने इस नजारे को अपने कैमरे में कैद कर लिया, जिसके बाद से यह वीडियो इंटरनेट पर हर किसी का ध्यान अपनी ओर खींच रहा है. वीडियो में दिखने वाले इस बड़े से सांप को देखकर डर लगना लाजिमी है. वीडियो को सोशल मीडिया पर खूब देखा और शेयर किया जा रहा है.
यहां देखें वीडियो
वीडियो में दिखाई दे रहे इस बर्मीज अजगर (Burmese Python) की लंबाई लगभग 15 फीट बताई जा रही है, जो कि नेशनल पार्क की सड़क पर रेंगते हुआ दिखाई दिया. रास्ते में वीडियो बनाने वाले ने स्थानीय अधिकारियों को सांप के इस जगह पर होने की सूचना दी. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को kym_clark नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है.
वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा गया है, 'मेरे दोस्तों मैंने नए साल की धमाकेदार शुरुआत की! इतने सारे अविश्वसनीय वन्यजीवन के दर्शन! मैं उन सारे वीडियो को इस सप्ताह पोस्ट करूंगा, लेकिन यहां मेरा पसंदीदा है. एवरग्लेड्स नेशनल पार्क में सड़क पार करते हुए 15 फुट का बर्मीज अजगर देखा गया. हमनें जगह को पिन कर इसकी सूचना वन विभाग को दे दिया है, इस जीव का ऐसे खुले में घुमना हमारे लिए बहुत बड़ा खतरा है. गनीमत है कि सांप ने ऐसा कुछ भी नहीं किया, नहीं तो पिछले सप्ताह एक चूहे को सांप ने निगल लिया था.'
इस वीडियो को देख चुके यूजर्स इस पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, 'ओह माय गॉड!! कितनी डरावनी स्थिति है!! मेरा तो दिल रुक गया.' वहीं दूसरे यूजर ने लिखा, 'हॉली सांप, मुझे लगता है कि ये स्पीड बम्प्स हैं, जिन्हें आपको कुचलना चाहिए.'
मियामी की एक रिपोर्ट में कहा गया कि, बर्मीज अजगर फ्लोरिडा एवरग्लेड्स की एक आक्रामक प्रजाति हैं. उनसे खतरा इतना अधिक है कि फ्लोरिडा में हर साल बर्मीज अजगरों को खत्म करने के लिए एक प्रतियोगिता आयोजित की जाती है. 2022 में प्रतियोगिता के भाग के रूप में फ्लोरिडा एवरग्लेड्स से 230 से अधिक अजगर निकाले गए थे.
नेशनल ज्योग्राफिक के अनुसार, बर्मीज अजगर पृथ्वी पर सबसे बड़े सांपों में से हैं और दक्षिण पूर्व एशिया के जंगलों और मैदानों में रहते हैं. इनकी लंबाई 23 फीट या उससे अधिक होती है. इनका वजन 200 पाउंड तक होता है. बर्मीज अजगर मांसाहारी होते हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं