बिग बैश लीग (Big Bash League) में अफगानिस्तान के शानदार स्पिनर राशिद खान (Rashid Khan) ने कुछ ऐसा किया, जिसको देखकर आप भी हैरान रह जाएंगे. राशिद खान ने बिग बैश लीग में हैट्रिक ली. बीबीएल में हैट्रिक लेने वाले राशिद खान (Rashid Khan) पहले विदेशी खिलाड़ी बन गए हैं. राशिद ने टी20 में तीसरी हैट्रिक ली. ऐसा करने वाले वो 5वें खिलाड़ी बन गए हैं. वो बीबीएल में एडिलेड स्ट्राइकर्स (Adelaide Strikers) की तरफ से खेलते हैं. सिडनी सिक्सर्स (Sydney Sixers) के खिलाफ उन्होंने हैट्रिक ली और विरोधी टीम को बैकफुट पर ला दिया.
Ind Vs SL: श्रेयस अय्यर की फील्डिंग देख गुस्सा गए विराट कोहली, फिर हंसते हुए किया ऐसा... देखें Video
राशिद खान (Rashid Khan) ने हैट्रिक लेकर साल की शानदार शुरुआत की. राशिद खान ने 11वें ओवर की 5वीं गेंद पर जेम्स विन्स को 27 रन पर आउट किया. अगली ही गेंद पर उन्होंने जैक एडवर्ड्स को एलबीडब्लू आउट किया. 13वें ओवर की पहली गेंद पर उन्होंने सिल्क को आउट किया और हैट्रिक पूरी कर ली. लेकिन सिडनी मैच जीतने में कामयाब रहा. उन्होंने 8 बॉल रहते ये मैच जीत लिया.
Ind Vs SL: श्रेयस अय्यर ने मारा इतना लंबा छक्का, देखकर विराट कोहली ने किया ऐसा... देखें Video
देखें Video:
Rashid Khan's got a hat-trick on Josh Hazlewood's birthday! #BBL09 pic.twitter.com/4alJfpWzCY
— KFC Big Bash League (@BBL) January 8, 2020
पहले बल्लेबाजी करते हुए एडिलेड स्ट्राइकर्स ने 135 रन बनाए. सिडनी सिक्सर्स के लिए ये छोटा स्कोर बड़ा साबित हुआ. राशिद खान की हैट्रिक के चलते उन्होंने ये लक्ष्य 19वें ओवर में पूरा किया. जोस हेजलवुड ने आखिर में सिडनी को जीत दिलाई. सोशल मीडिया पर राशिद की हैट्रिक का वीडियो काफी वायरल हो रहा है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं