बिग बैश लीग (Big Bash League) में कुछ ऐसा हुआ जिसने हर किसी को हैरान कर दिया. पाकिस्तानी खिलाड़ी भारतीय सिक्योरिटी गार्ड से मिला और उनको बॉल गिफ्ट की, जिसके बाद गार्ड फूट-फूटकर रोने लगा. सोशल मीडिया पर ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. पाकिस्तानी तेज गेंदबाज हारिस रऊफ (Haris Rauf) ने होबार्ट हरीकेंस (Hobart Hurricanes) के खिलाफ 5 विकेट झटके, जिसके लिए उनको मैन ऑफ द अवॉर्ड दिया गया.
IPL में मुंबई इंडियंस के लिए खेलेगा ये 'बॉलीवुड एक्टर', खरीदा इतने लाख रुपये में...
हारिस रऊफ (Haris Rauf) ने अवॉर्ड मिलने के बाद भारतीय सिक्योरिटी गार्ड को बॉल गिफ्ट की और गले लगा लिया. हारिस ने कहा, ''मैच के लिए जब मैं ग्राउंड पर पहुंचा तो सिक्योरिटी गार्ड खड़ा था, मैंने उसे बताया कि मैं पाकिस्तानी हूं, जिसके बाद वो भावुक हो गया फूट-फूटकर रोने लगा. यही नहीं, उसने मुझे गले लगा लिया. मैच के बाद मैं उसके पास गया और जिस गेंद से मैंने 5 विकेट लिए, वो गेंद मैंने उसे गिफ्ट कर दी. उसने मुझे गले लगा लिया.''
IND vs WI: शारदुल ठाकुर ने जड़ा छक्का और सीट से उछल पड़े विराट कोहली, देखें जीत का शानदार VIDEO
देखें VIDEO:
A commendable gesture from Haris Rauf after the match yesterday #BBL09 #CricketForAll pic.twitter.com/cFNcFzTTGw
— Cricingif (@_cricingif) December 23, 2019
इस मैच में वो अफ्रीकी तेज गेंदबाज डेल स्टेन की जगह खेले थे. उन्होंने 27 रन देकर 5 विकेट लिए. वो बिग बैश लीग में मेलबर्न स्टार्स की तरफ से खेलते हैं. इससे पहले हारिस पाकिस्तान सुपर लीग में भी शानदार परफॉर्म कर चुके हैं. वो पीएसएल में लाहौर कलंदर्स की तरफ से खेलते हैं. ये दिल छू लेने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं