PSL 2021 PZ Vs LQ: पाकिस्तान सुपर लीग (Pakistan Super League) में पेशावर जल्मी और लाहौर कलंदर्स (Peshawar Zalmi Vs Lahore Qalandars) के बीच मुकाबला खेला गया, जहां राशिद खान (Rashid Khan) की फिरकी की बदौलत लाहौर ने यह मुकाबला 10 रन से जीत लिया. अफगानी स्पिनर ने लगातार 5 विकेट लिए. पेशावर मैच जरूर हार गई, लेकिन शोएब मलिक (Shoaib Malik) की पारी ने सभी का दिल जीता. लेकिन हारिस रउफ (Haris Rauf) की गेंद पर वो अजीबोगरीब तरह से आउट हो गए. फिर वो निराश होकर जमीन पर बैठ गए. सोशल मीडिया (Social Media) पर वीडीयो तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है.
पेशावर को 10 गेंद पर 33 रन चाहिए थे. शोएब मलिक 73 रन बनाकर खड़े थे. हारिस रउफ की वाइड यॉर्कर पर शोएब मलिक ने बैठकर शॉट खेलने की कोशिश की, लेकिन उनका बल्ला स्टम्प्स से लग गया. अंपायर ने उनको आउट करार दिया और फिर वो निराश होकर जमीन पर बैठ गए. उनके आउट होते ही पेशावर ने जीत की उम्मीदें भी छोड़ दी थीं.
देखें Video:
For @HarisRauf14
— PakistanSuperLeague (@thePSLt20) June 10, 2021
He picks up @realshoaibmalik to reach a century of T20 wickets!#HBLPSL6 | #MatchDikhao | #PZvLQ pic.twitter.com/4BzEpOGYP9
लाहौर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 170 रन बनाए. उनकी शुरुआत खास नहीं रही. वो 25 रन पर ही अपने चार विकेट खो चुका है. उसके बाद बेन डंक और टिम डेविड ने शानदार पारियां खेलीं. जिससे वो 170 रन तक पहुंच सका. पेशावर की तरफ से फेबियन एलिन ने सबसे ज्यादा 2 विकेट लिए.
पेशावर को जीत के लिए 171 रन बनाने थे. शुरुआती दो विकेट गिरने के बाद शोएब मलिक और डेविड मिलर ने पारी को संभाला. शोएब मलिक ने 73 रन की शानदार पारी खेली. लेकिन उनके अलावा कोई बल्लेबाज नहीं चल सका. मैच के हीरो राशिद खान ने 4 ओवर में 20 रन देते हुए 5 विकेट झटके. वहीं जेम्स फॉकनर को 2 विकेट मिले.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं