पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान की शादी से कुछ घंटे पहले उनकी दुल्हन गुरप्रीत कौर ने अपने ट्विटर हैंडल से एक फोटो शेयर की. फोटो के साथ कैप्शन में गुरप्रीत कौर ने लिखा, "दिन शगना दा छाड़्या... (मेरी शादी का दिन आ गया)".
देखें Photo:
Din Shagna Da Chadya ... pic.twitter.com/5FPRRwq1th
— Dr. Gurpreet Kaur (@DrGurpreetKaur_) July 7, 2022
48 वर्षीय भगवंत मान गुरप्रीत कौर से अपने चंडीगढ़ स्थित घर पर एक बेहद निजी समारोह में शादी कर रहे हैं. शादी में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और राघव चड्ढा शामिल हो रहे हैं.
मान की यह दूसरी शादी है. वह 2015 में अपनी पहली पत्नी से अलग हो गए थे और उनके दो बच्चे हैं - बेटी सीरत कौर (21) और बेटा दिलशान (17).
गुरप्रीत कौर ने 2018 में मेडिकल की पढ़ाई पूरी की. वह 3 बहनों में सबसे छोटी हैं. उन्होंने इस साल की शुरुआत में पंजाब चुनाव के दौरान मान के प्रचार अभियान में सहायता की थी. AAP के चुनाव में कांग्रेस को हराने के बाद भगवंत मान मुख्यमंत्री बने.
गुरप्रीत कौर का परिवार कुरुक्षेत्र के पेहवा इलाके से है. उनके पिता इंद्रजीत सिंह एक किसान हैं.
उसकी बहनें विदेश में रहती हैं. मान के करीबी सूत्रों ने कहा, कि उन दोनों के परिवारों में कई साल पुराना संबंध है.
उसके चाचा गुरिंदर जीत ने एनडीटीवी को बताया कि गुरप्रीत हमेशा पढ़ाई में अच्छी थी.
उसने 4 साल पहले हरियाणा के एक निजी विश्वविद्यालय से एमबीबीएस पूरा किया. पेहवा में उसके पड़ोसियों ने बताया, कि उन्हें मीडिया के माध्यम से पता चला कि वह मुख्यमंत्री से शादी कर रही है.
एक पड़ोसी ने एएनआई के हवाले से कहा, "हम दुल्हन को गोपी के नाम से जानते हैं. सुबह ही हमें पता चला कि उसकी शादी पंजाब के मुख्यमंत्री से हो रही है."
कुल्लू में बादल फटा, कई लोग बाढ़ में बहे
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं