आज के समय जहां एक ओर आदमी, आदमी पर विश्वास नहीं कर रहा है, वहीं कुत्ते की वफादारी के कई किस्से आज भी पढ़े और सुनाए जाते हैं. ऐसा ही एक वाकया बिहार के भागलपुर में देखने को मिला, जहां पालतू कुत्तों ने मालिक और उनके परिवार को विषधर (कोबरा) से बचाने में अपनी जान गंवा दी. यह पूरा वाकया सीसीटीवी में कैद हो गया. भागलपुर के साहेबगंज कॉलोनी निवासी चिकित्सक डॉ. पूनम मोसेस अपने घर में चार कुत्ते पाल रखी थीं.
TikTok Ban: गूगल के बाद अब एप्पल ने भी किया टिकटॉक को Block, नहीं कर सकेंगे अब Install
मयागंज अस्पताल की चिकित्सक डॉ़ पूनम बताती हैं, 'मंगलवार रात सभी कुत्ते अचानक भौंकने लगे. कुछ देर इंतजार के बाद भी उनका भौंकना कम नहीं हुआ. बाद में जब बाहर जाकर देखा तो सभी कुत्ते एक सांप से जूझ रहे थे और सांप को घायल कर चुके थे. कुछ देर बाद तीन कुत्ते वहीं लुढ़क गए, जबकि एक कुत्ता सांप से जूझता रहा. अंत में उसने सांप को मार डाला और खुद भी लुढ़क गया.'
दुनिया की पहली महिला पायलट जो पैरों से उड़ाती है प्लेन, कई वर्ल्ड रिकॉर्ड्स हैं इनके नाम
सांप द्वारा कुत्ते को काट देने से चारों कुत्तों की मौत हो गई. यह सारा वाकया घर के सामने लगे एक सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया. डॉ पूनम के भाई बॉबी ने बताया कि सभी कुत्ते बचपन से ही घर में पले-बढ़े हुए थे. कुत्तों के शवों को घर की चारदीवारी में ही दफना दिया गया है. इन कुत्तों की मौत पर पूरा घर सदमे में है, परंतु कुत्ते की वफादारी और बहादुरी की चर्चा आसपास के लोग खूब कर रहे हैं.
(इनपुट-आईएएनएस)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं