भारत के सैकड़ों ईसाई तीर्थयात्रियों ने क्रिसमस की पूर्व संध्या पर ईसा मसीह की जन्म नगरी बेथलहम में एक जुलूस निकाल कर विश्व शांति के लिए प्रार्थना की।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
येरूशलम-बेथलहम:
भारत के सैकड़ों ईसाई तीर्थयात्रियों ने क्रिसमस की पूर्व संध्या पर ईसा मसीह की जन्म नगरी बेथलहम में एक जुलूस निकाल कर विश्व शांति के लिए प्रार्थना की। जुलूस में शामिल होने वाले लगभग 500 भारतीय देश के विभिन्न हिस्सों से आए ईसाई पर्यटक थे। केरल से आए फादर सलीबा कटपुमंगप्पू ने शनिवार की रात इस मार्च का नेतृत्व किया। उन्होंने कहा पिछले कुछ महीनों में मध्य पूर्व के विभिन्न हिस्सों में हुईं घटनाएं चिंताजनक हैं इसलिए हमने इस पवित्र शहर में ईश्वर से यह प्रार्थना करने के लिए एकत्र होने का फैसला किया कि क्षेत्र में शांति आए। भारतीयों को बेथलहम लाने में मदद करने वाले स्कोपस वर्ल्ड ट्रैवल के जोस लिबा ने प्रेट्र से कहा भारतीय तीर्थयात्रियों में इस तरह का शांति मार्च आयोजित किए जाने को लेकर काफी उत्साह था। केरल से आए भारतीय पर्यटक अब्राहम ने कहा इस पवित्र भूमि की यह मेरी पहली यात्रा है। इस मार्च में भाग लेकर मैं बहुत अच्छा महसूस कर रहा हूं। इस बीच केरल और तमिलनाडु के तीर्थयात्रियों ने मुल्लापेरियार बांध मुद्दे के सौहार्दपूर्ण समाधान के लिए इस पवित्र शहर में प्रार्थना सभा की।