विज्ञापन

7 लाख रुपये महीना कमाता है ये कपल, पोस्ट शेयर कर लोगों से मांगी सलाह- इतने पैसे का क्या करें

बेंगलुरु में रहने वाले एक शख्स ने अपनी समस्या शेयर करते हुए सोशल मीडिया पर लिखा कि, वो और उसकी पत्नी मिलकर महीने के 7 लाख रुपये कमाते हैं, लेकिन उन्हें समझ नहीं आता है कि इन पैसों को वो कैसे खर्च करें.

7 लाख रुपये महीना कमाता है ये कपल, पोस्ट शेयर कर लोगों से मांगी सलाह- इतने पैसे का क्या करें

आज के समय में अक्सर लोगों को शिकायत होती हैं कि उनके पास आराम से जिंदगी जीने के लिए पर्याप्त पैसा नहीं है. हालांकि, हाल ही में बेंगलुरु के एक टेक्निकल एक्सपर्ट कपल अपनी एक ऐसी दुविधा शेयर की है, जो काफी दिलचस्प है. कपल का कहना है कि, उनके पास पर्याप्त पैसा तो है, लेकिन उन्हें यह नहीं पता कि इसे कहां और कैसे खर्च किया जाए. बेंगलुरु में रहने वाले एक शख्स ने अपनी समस्या शेयर करते हुए अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर लिखा कि, वो और उसकी पत्नी मिलकर महीने के 7 लाख रुपये कमाते हैं, लेकिन उन्हें समझ नहीं आता है कि इन पैसों को वो कैसे खर्च करें. शख्स ने ये भी बताया है कि, 'हाथ खोलकर पैसे खर्च करने के बाद भी उसके काफी पैसे बच रहे हैं.'

ग्रेपवाइन के को-फाउंडर ने शेयर किया स्क्रीनशॉट

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर ग्रेपवाइन के को-फाउंडर ने स्क्रीनशॉट को शेयर किया है, जिस पर यूजर्स बढ़चढ़ कर कमेंट्स कर रहे हैं. तेजी से वायरल हो रहे इस पोस्ट में उन्होंने लिखा है, 'एक समय ऐसा था जब सिर्फ बिजनेसमैन 'एक्सेस' की समस्या से गुजरते थे, लेकिन आज तो 30 साल के लोग भी अमीर लोगों जैसी समस्याओं का सामना कर रहे हैं.'

यहां देखें पोस्ट

वायरल हो रहे इस स्क्रीनशॉट में लिखा है, पति-पत्नी बेंगलुरु में सॉफ्टवेयर इंजीनियर के तौर पर काम करते हैं. उन्होंने बताया कि, हमारे बच्चे नहीं हैं. पति ने खुलासा किया कि, उनकी मासिक कमाई में 7 लाख रुपये के साथ-साथ वार्षिक बोनस भी शामिल है, जिसमें से वे 2 लाख रुपये म्यूचुअल फंड (इक्विटी मार्केट) में निवेश करते हैं. सब मिलाकर उनका मासिक खर्च 1.5 लाख रुपये है. उन्होंने अपनी पोस्ट में आगे लिखा कि, बेंगलुरु में अच्छी सोसाइटी में रहता हूं, कार भी है और खर्च करने से पहले अधिक नहीं सोचता हूं. इन सबके बाद भी अकाउंट में 3 लाख बच जाते है. नहीं पता है कि इसे कैसे खर्च करूं. हम दोनों के कोई फैंसी शौक नहीं हैं, जहां हम अधिक खर्च करें, इसलिए हमें अधिक कमाने की लालसा भी नहीं है. कोई विचार देना चाहेंगे??

ये Video भी देखें:

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
टूटा हुआ टीवी, टूटी बोतलें... नैनीताल होमस्टे में रुके Delhi-NCR के गेस्ट ने की ऐसी हरकत, मालिक ने Video शेयर कर की ये अपील
7 लाख रुपये महीना कमाता है ये कपल, पोस्ट शेयर कर लोगों से मांगी सलाह- इतने पैसे का क्या करें
डोरस्टॉप समझ उपयोग करती रही थी महिला, पत्थर निकला कुबेर का खजाना, कीमत 9 करोड़ रुपये
Next Article
डोरस्टॉप समझ उपयोग करती रही थी महिला, पत्थर निकला कुबेर का खजाना, कीमत 9 करोड़ रुपये
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com