तीन हाथियों के जीवन को बचाने के लिए एक ट्रेन को रोकने (Loco Pilot Stops Train As Elephants Cross Tracks) के बाद रेल मंत्री पीयूष गोयल (Piyush Goyal) ने अपनी सतर्क प्रतिक्रिया के लिए एक लोको पायलट की सराहना की. ट्विटर पर, पीयूष गोयल ने एक छोटी क्लिप पोस्ट की, जिसमें एक बछड़े सहित तीन हाथियों ने पश्चिम बंगाल (West Bengal) के सिवोक-गुलामा सेक्शन (Sivok-Gulma Section) में रेल पटरियों को पार किया, लोको पायलट ने ट्रेन को रोक दिया था. सोशल मीडिया (Social Media) पर वीडियो काफी वायरल (Viral Video) हो रहा है.
पश्चिम बंगाल के सिवोक-गुलामा खंड में एक बछड़े सहित तीन हाथियों ने रेल की पटरी पार की. जैसा की जानवर अक्सर किया करते हैं. एक ट्रेन उनके पास पहुंची. लोको पायलट ने हाथियों को बचाने के लिए वाहन को तुरंत रोक दिया. हाथियों को सुरक्षित दूसरी तरफ ले जाने के बाद ट्रेन चालक आगे बढ़ा.
पीयूष गोयल ने ट्विटर पर पूरे प्रकरण की एक छोटी क्लिप पोस्ट की और मन की उपस्थिति के लिए लोको पायलट की प्रशंसा की. पीयूष गोयल ने अपने ट्वीट में कहा, 'लोको पायलट और चालक दल की सतर्कता और त्वरित कार्रवाई ने पश्चिम बंगाल में सिवोक-गुलामा सेक्शन पर एक बछड़े और तीन हाथियों की जान बचाई, जो पटरी पार कर रहे थे. पायलट ने तुरंत ट्रेन को रोक दिया और हाथियों ने सुरक्षित पटरी पार की.'
देखें Video:
The alertness & prompt action of loco pilot & crew helped to save lives of three elephants including one baby elephant crossing rail tracks on Sivok-Gulma section in West Bengal.
— Piyush Goyal (@PiyushGoyal) November 11, 2020
The train stopped immediately, waiting for the elephants to safely cross over to the other side. pic.twitter.com/tYTgkydkJb
वीडियो को दो लाख से अधिक बार देखा जा चुका है और हजारों लाइक्स मिले हैं. कमेंट सेक्शन में, लोगों ने लोको पायलट को भी धन्यवाद दिया. एक उपयोगकर्ता ने कहा, "यह बहुत अच्छा है जब मनुष्य अन्य प्रजातियों के जीवन को भी महत्व देते हैं. हम तभी विकसित हो सकते हैं जब समग्र विकास हो और ग्रह पर हर दूसरे जीवित प्राणी का सम्मान हो." लोगों ने ऐसे रिएक्शन्स दिए हैं...
Very nice they not not only saved elephants but humanity.बहुत अच्छा लगा कि उन्होंने न केवल हाथियों को बल्कि मानवता को बचाया।
— Umeshchandra Bhosale's Office. (@UmeshchandraB) November 11, 2020
Its great when humans give importance to life of other species as well . We can grow only when there is overall development and respecting every other living creature on planet. Great job sir for sharing the video, @PiyushGoyal
— Jyoti Pundir (@JyotiPundir17) November 11, 2020
That's the kind of news I wish to read more often. Kudos to the pilot and crew. But still the risk lingers, plz make arrangements for safe crossings for the animals.
— Manas (@I_Am_Rinkoo) November 11, 2020
Great job, great responsibility... My personal thanks to the Crew, may he live happily
— Sudhir Prabhu (@Muroorsudhir) November 11, 2020
Great job by the crew. High quality thermal imaging cameras would give an additional level of surveillance support - especially at night.
— TarunHukku (@HukkuTarun) November 11, 2020
पीयूष गोयल भारत सरकार में रेल, वाणिज्य और उद्योग मंत्री और उपभोक्ता मामलों के मंत्री, खाद्य और सार्वजनिक वितरण मंत्री हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं