...जब मधुमक्खी ने कराई प्लेन की इमरजैंसी लैंडिंग

प्रतीकात्मक चित्र

लंदन:

अपनी तरह की अनोखी घटना में, साउथेम्पटन से डबलिन जा रहे एक विमान को एक मधुमक्खी की वजह से आपात स्थिति में उतरना पड़ा।

फ्लाईबे के विमान में कुछ दर्जन मुसाफिर साउथेम्टन से डबलिन जा रहे थे। रास्ते में 'संदिग्ध तकनीकी गड़बड़ी' की वजह से बीई384 उड़ान के पायलट ने विमान को वापस हवाई अड्डा ले जाने का फैसला किया।

विमान के उतरने के बाद इंजीनियरों ने तकनीकी परेशानी का स्रोत तलाशने के लिए विमान को अच्छी तरह से खंगाला, तो उन्हें विमान के पिछले हिस्से में पीले और काले रंग का एक छोटा सा 'जीव' मिला, जो इस सारे हंगामे में अपनी जान गंवा चुका था।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

'द इंडिपेंडेंट' ने एक प्रवक्ता के हवाले से खबर दी है, जिसमें उन्होंने पुष्टि की कि विमान एक संदिग्ध तकनीकी परेशानी की वजह से वापस आया था और सभी यात्री विमान से उतर गए। उन्होंने कहा कि निरीक्षण के बाद फ्लाइबे के इंजीनियरों ने पाया कि परेशानी की वजह एक मधुमक्खी थी, जो विमान के भीतर घुस गई थी।