
कोरोनावायरस (Coronavirus) महामारी के कारण जहां एक तरफ लोग अपने घरों में बंद है वहीं जंगली जानवर शहरों में खुलेआम घूमते हुए नजर आ रहे हैं. हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक भालू aero boero में घुसकर बैठने की कोशिश करता हुआ नजर आ रहा है.
इस वीडियो को इंडियन फॉरेस्ट ऑफिसर सुशांत नंदा ने अपने ट्विटर हैंडल से शेयर किया है. साथ ही उन्होंने कैप्शन में लिखा, ''इस महामारी में जहां एक तरफ लोग घरों में बंद है वहीं भालू उड़ने की कोशिश कर रहा है. इस वीडियो को लोग काफी पसंद कर रहे हैं''.
Changing times????
— Susanta Nanda IFS (@susantananda3) May 23, 2020
With humans not taking to the sky's because of the pandemic, the bear takes to the wings.....
????Science Girl pic.twitter.com/9END3hzqew
आपको बता दें कि अबतक इस वीडियो को 4 हजार से अधिक बार देखा जा चुका है. वहीं 425 लाइक्स और 73 रिट्वीट मिल चुके हैं. इस वीडियो को देखने के बाद यूजर मजेदार कमेंट भी कर रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, ''भालू... पायलट बनने की कोशिश कर रहा है''. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, ''क्या इसके पास उड़ने का लाइसेंस है.''
Reminding me of #telespin balu. pic.twitter.com/ZiapDrA2gv
— Shekhar (@shekhartwt) May 23, 2020
Does he have a flying license? ????
— Shreekumar Menon (@shreekm) May 23, 2020
Haha...amazing
— Pallavi(Ruby)Baruah (@25rubybaruah) May 23, 2020
Haha Ballu The Pilot yeah ????????
— bikash agarwal (@bikasha62599665) May 23, 2020
Nice ????
— Poonam Dongre (@PoonamDongre2) May 23, 2020
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं