क्या आप जंगल में लंबी पैदल यात्रा और ट्रेकिंग करना पसंद करते हैं? अगर करते हैं, तो इस वीडियो को देखने के बाद आपके मन में दूसरा विचार आ सकता है. वीडियो में एक शख्स को जंगल में लंबी पैदल यात्रा करते हुए दिखाया गया है, जो एक भालू (Bear) से टकरा गया. यात्री अपनी जान बचाने के लिए भागा और सीधे एक पेड़ पर चढ़ गया. तो क्या भालू उस शख्स को पकड़ पाया. इसके जवाब के लिए आपको वीडियो देखना होगा.
यह वीडियो एक शख्स को एक पेड़ पर चढ़ते हुए दिखाता है, जब भालू उसे देखता है और उसके पीछे पड़ जाता है. जानवर पेड़ पर चढ़ने वाले शख्स का पीछा करने लगता है और लगभग उसके पैर पकड़ लेता है. हालांकि, भालू एक निश्चित बिंदु के बाद पेड़ पर चढ़ने में असमर्थ था और शख्स को छोड़ देता है. ऐसा लगता है कि वीडियो को किसी साथी हाइकर ने ही बनाया है.
देखें Video:
Terrifying encounter between hiker and bear 😳 pic.twitter.com/WnryATSD86
— OddIy Terrifying (@OTerrifying) April 11, 2023
भयानक मुठभेड़ ने इंटरनेट को हिलाकर रख दिया. वीडियो को ऑडली टेरिफायिंग ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया गया था. इसे 1 मिलियन से अधिक बार देखा जा चुका है. लोग वीडियो पर ढेरों कमेंट्स भी कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- भालुओं को भी पेड़ पर चढ़ना आता है. दूसरे ने लिखा- वो दौड़ भी सकते हैं और पानी में तैर भी सकते हैं.
ये Video भी देखें:
VIDEO: आरिफ और सारस की दोस्ती देख पसीज जाएगा लोगों का दिल
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं