विज्ञापन
This Article is From Jul 13, 2023

ये क्या मजाक है, बाथरूम में बना दिया बेडरूम, बिस्तर के बगल में लगा दी टॉयलेट सीट

सोचिए क्या हो जब आप अपने लिए होटल का एक शानदार सा कमरा बुक करें और रूम में जाते ही आपको अपना कमरा एक बड़ा सा बाथरूम लगने लगे. दरअसल, हाल ही में डेविड नाम के एक शख्स के साथ कुछ ऐसा ही हुआ.

ये क्या मजाक है, बाथरूम में बना दिया बेडरूम, बिस्तर के बगल में लगा दी टॉयलेट सीट
ये बेडरूम में बाथरूम है या बाथरूम में बेडरूम, चौंका रहा है पोस्ट

Airbnb With Toilet Next To Bed: आज के समय में होटल इंडस्ट्री में कॉम्पिटिशन बढ़ गया है. यही वजह है कि कस्टमर्स को लुभाने के लिए होटल वाले तरह-तरह के तरीके आजमाते हैं, लेकिन कई बार कुछ जरा हटके करने की चाहत में ग्राहकों को कमरे के अंदर कुछ और ही नजारा देखने को मिलता है, जैसा कि हाल ही में वायरल इस पोस्ट में देखने को मिल रहा है. दरअसल, हाल ही में एक शख्स ने ट्विटर पर अपना एक एक्सपीरियंस शेयर किया है, जिसे जानकर सोशल मीडिया यूजर्स भी सदमे में हैं.

यहां देखें पोस्ट

सोचिए क्या हो जब आप अपने लिए होटल का एक शानदार सा कमरा बुक करें और रूम में जाते ही आपको अपना कमरा एक बड़ा सा बाथरूम लगने लगे. दरअसल, हाल ही में डेविड (David Holtz) नाम के एक शख्स के साथ कुछ ऐसा ही हुआ है, जिन्होंने अपने लिए बुक किये एक रूम का एक्सपीरियंस माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर शेयर किया है. शख्स के मुताबिक, रूम का डिजाइन बहुत ही हटकर था. हैरानी की बात तो यह थी कि, कमरे में बिस्तर को टॉयलेट सीट के बगल में लगाया गया था. इसके अलावा ट्रांसपेरेंट मिरर वाला एक छोटा शावर भी वहां मौजूद था, जिसे देखकर शख्स हक्का-बक्का रह गया. बताया जा रहा है कि, इस पूरे मामले पर एयरबीएनबी ने डेविड को संभव मदद का आश्वासन दिया है. 

सोशल मीडिया पर यह मामला चर्चा का विषय बना हुआ है, जिस पर यूजर्स तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. कुछ यूजर्स जहां इस पर कमेंट करते हुए मौज ले रहे हैं. वहीं कुछ लोग ऐसी वेबसाइट की तस्वीरों पर भरोसा ना करने की सलाह दे रहे हैं. इस पोस्ट को अब तक 2 हजार से ज्यादा लोग देख चुके हैं, जबकि सैकंड़ों लोगों ने पोस्ट को लाइक किया है. एक यूजर ने लिखा, 'मैं हमेशा से बिस्तर पर ही ब्रश करना चाहता था.' दूसरे यूजर ने लिखा, 'सब कितना पास-पास है, कोई दिक्कत ही नहीं.'

ये भी देखें- Sky Full Of Stars: शिल्पा शेट्टी, जान्हवी कपूर और वरुण धवन एयरपोर्ट पर हुए स्पॉट

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Trending News, Viral News, Funny, होटल के कमरे में सबसे बेकार चीज, होटल का कमरा और बाथरूम, ट्रेंडिंग वायरल न्यूज हिंदी में, टॉयलेट के बगल में लगाया बिस्तर, एयरबीएनबी, Hotel Bed Toilet Viral Photo, Airbnb Viral News, Airbnb Viral Photo, Shocking Post, Strange News, Airbnb With Toilet Next To Bed, Toilet, Hotel, Hotel Room
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com