यूरोप और अमेरिका के बीच बढ़ते तनाव के बीच फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुअल मैक्रों ने रविवार को वार्षिक बैस्टील दिवस परेड में यूरोपीय सैन्य सहयोग का प्रदर्शन करने का प्रयास किया. जर्मनी की चांसलर एंजेला मर्केल, नीदरलैंड के प्रधानमंत्री मार्क रूटा ने शॉन्ज-एलिसीज पर मैक्रों के साथ परेड देखा. इस बीच फ्रांसीसी आविष्कारक एवं उद्यमी फ्रैंकी जपाटा ने अपने अत्याधुनिक फ्लाईबोर्ड का प्रदर्शन किया. मैक्रों फ्रांस के चीफ आफ स्टाफ जनरल फ्रांकोई लिकोंत्रे के साथ एक खुली कमान कार से परेड का निरीक्षण किया और भीड़ की ओर हाथ हिलाकर अभिवादन किया.
इंग्लैंड की जीत पर दुखी हुए युवराज सिंह, लेकिन पत्नी ने जमकर मनाया जश्न, जानिए क्या है मामला
Fier de notre armée, moderne et innovante. pic.twitter.com/DQvIfPolQf
— Emmanuel Macron (@EmmanuelMacron) July 14, 2019
सशस्त्र बलों के 4000 से अधिक सदस्यों ने मार्च किया जिसमें यूरोपीय सेनाओं की रेजीमेंट भी शामिल थीं. वर्दी पहने सैनिकों के साथ ही सेना के स्वान दस्तों ने भी गणमान्य मेहमानों के सामने परेड किया. यूरोपीय रक्षा सहयोग मैक्रों की प्रमुख विदेशी नीति के उद्देश्यों में से एक है। 2017 की परेड में मैक्रों के विशिष्ट अतिथि अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप थे.
चिड़िया घर से भागा चिंपांजी, बीच में आया कर्मचारी तो उछलकर मारी लात, देखें VIDEO
हालांकि उसके बाद अमेरिका के पेरिस जलवायु समझौते और ईरान परमाणु समझौते से हटने, डिजिटल कंपनियों पर कर के लिए फ्रांस के नये कानून को लेकर अमेरिका और फ्रांस के बीच संबंधों में थोड़ी खटास आयी है. नाटो के प्रति फ्रांस की प्रतिबद्धता जारी रहने के प्रतीक के तौर पर उसके महासचिव जे. स्टोल्टनबर्ग भी परेड के समय मौजूद थे.
चेतन भगत ने उड़ाया वर्ल्ड कप फाइनल का मजाक, बताया इंग्लैंड को बनाया गया चैम्पियन
जर्मनी के ए400एम परिवहन विमान और स्पेन के सी130 के साथ ही दो ब्रिटिश चीनूक हेलीकाप्टरों ने भी वहां से उड़ान भरी. ब्रिटेन की प्रधानमंत्री टेरीजा मे के इसमें हिस्सा लेने की उम्मीद थी लेकिन उनके स्थान पर ब्रिटेन का प्रतिनिधित्व वरिष्ठ कैबिनेट मंत्री डेविड लिडिंग्टन ने किया. परेड में सशस्त्र बलों के करीब 4300 सदस्य, 196 वाहन, 237 घोड़ों, 69 विमानों और 39 हेलीकाप्टरों ने हिस्सा लिया.
(इनपुट-भाषा)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं