
यात्रियों के सामान के साथ छेड़छाड़ करता हवाईजहाज का कर्मचारी.
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो
मणिपुर के मुख्यमंत्री ने ट्विटर पर शेयर किया था
वीडियो में बैग से छेड़छाड़ करते हुए देखा जा सकता है
यह भी पढ़ें : कैमरे में कैद : ...तो ऐसे एयरपोर्ट के ही दो कर्मचारी चुराते थे यात्रियों का सामानOur luggage in the flights are save or not pls see .@Shubhrastha @RajatSethi86 @RepubIicofIndia pic.twitter.com/7yBvEYnKBt
— N Biren Singh (@NBirenSingh) October 16, 2017
मुख्यमंत्री द्वारा शेयर किए गए इस वीडियो को में आप एक एयरपोर्ट कर्मचारी को यात्रियों के सामान में ताक-झांक करते देख सकते हैं. कर्मचारी सिक्यूरिटी चेक के बाद सामान से छेड़छाड़ कर रहा है. वीडियो में साफ दिख रहा है कि युवक यात्रियों के सामान के बैग के जिप खोल रहा है और उसमें से कुछ सामान निकालने की कोशिश कर रहा है. उसके बाद उस बैग को एक तरफ रख देता है और फिर दूसरा बैग उठाकर उसके साथ भी ऐसा ही करता है. वह एक-एक कर की बैग खोलता है.
VIDEO: अगस्त क्रांति राजधानी में लाखों की चोरी
टि्वटर पर वीडियो शेयर करते हुए मुख्यमंत्री बीरेन सिंह ने लिखा है, 'फ्लाइट में हमारा सामान सुरक्षित है या नहीं, देखें.' करीब डेढ़ मिनट के इस वीडियो को मुख्यमंत्री ने सोमवार (16 अक्तूबर) को टि्वटर पर पोस्ट किया है. हालांकि, यह अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है कि यह वीडियो किस एयरपोर्ट का है और किसने एयरपोर्ट कर्मचारी की इस हरकत को कैमरे में कैद किया है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं