विज्ञापन
This Article is From Jul 31, 2020

बंदर का बच्चा उछलते हुए मां के कंधे पर गया बैठ, सोशल मीडिया यूजर ने कहा- WOW ये...

कोलोबस बंदर (Colobus Monkey) के बच्चे का वीडियो (Video) इन दिनों सोशल मीडिया (Social Media) पर काफी तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है. कोलोबस (Colobus) के बच्चे की क्यूट हरकतों ने सोशल मीडिया यूजर का दिल जीत लिया है. इस वीडियो में कोलोबस बंदर का क्यूट बच्चा उछलते हुए आता है और अपने मां के कंधे पर बैठ जाता है.

बंदर का बच्चा उछलते हुए मां के कंधे पर गया बैठ, सोशल मीडिया यूजर ने कहा- WOW ये...
बंदर का बच्चा उछलते हुए मां के कंधे पर गया बैठ

कोलोबस बंदर (Colobus Monkey) के बच्चे का वीडियो (Video) इन दिनों सोशल मीडिया (Social Media) पर काफी तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है. कोलोबस (Colobus) के बच्चे की क्यूट हरकतों ने सोशल मीडिया यूजर का दिल जीत लिया है. इस वीडियो में कोलोबस बंदर का क्यूट बच्चा उछलते हुए आता है और अपने मां के कंधे पर बैठ जाता है. सिर्फ इतना ही नहीं शांत से बैठी मां को परेशान के लिए बच्चा इधर- उधर खुजली करने लगता है. इतना परेशान करने के बाद भी जब मां नहीं उठती है तो वह इधर- उधर उछलने लगता है. 

सिनसिनाटी चिड़ियाघर और बॉटनिकल गार्डन (Botanical Garden) के आधिकारिक फेसबुक पेज ने कोलोबस बंदर के बच्चे का वीडियो शेयर किया है, वीडियो में जो बच्चा दिख रहा है उसका नाम फोबे है जो अभी सिर्फ दो महीने का है. इस वीडियो क्लिप में आप देख सकते हैं कि एक छोटा सा बंदर का बच्चा जिसका नाम फोबे है वह चीड़ियाघर के बाड़े में बैठी मां के चारों ओर कूदता और घूमता रहता है. सिर्फ इतना ही नहीं वह कूदते हुए अपनी मां के कंधे पर भी बैठ जाता है. 

Pheobe the 2-month-old colobus monkey is a hand-full these days.

Posted by Cincinnati Zoo & Botanical Garden on Thursday, July 30, 2020

यह वीडियो शेयर के बाद से ही वायरल हो रहा है. आपको बता दें कि इस वीडियो को शेयर किये हुए अभी तक 22 घंटे हो गए और अब तक इस वीडियो को 73 हजार पर देखा जा चुका है. साथ ही इस वीडियो पर अब तक 4 हजार से अधिक रिएक्शन आ चुके हैं. और इस पर हजार से भी ज्यादा कमेंट आ चुके हैं. इस वीडियो पर सोशल मीडिया यूजर कमेंट करते हुए लिखा, ये बहुत क्यूट है. वहीं एक यूजर ने लिखा.. यह बेहद प्यारा सा बंदर है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: