सोशल मीडिया पर अक्सर जानवरों के मजेदार वीडियोज वायरल होते रहते हैं. ऐसे वीडियोज हमें खूब हंसाते हैं और कई बार हमें हैरान भी कर देते हैं. इन दिनों सोशल मीडिया पर एक हाथी के बच्चे का मजेदार वीडियो (Baby Elephant Video) वायरल हो रहा है. जिसे लोग खूब पसंद कर रहे हैं. वीडियो में हाथी का बच्चा इतनी प्यारी और मजेदार हरकतें कर रहा है, कि कोई भी इसे बिना देखे रह ही नहीं पाएगा.
इस वीडियो को ट्विटर पर आईएफएस अधिकारी सुसांत नंदा ने शेयर किया है. वीडियो के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा है, ‘हाथी के बच्चे.' वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक हाथी का बच्चा पानी से भरी एक छोटी सी टंकी में घुसने की कोशिश कर रहा है. वो अपने आगे को दोनों पैर और सूंड टंकी में डालकर पीछे के पैर भी टंकी के अंदर डालने की कोशिश कर रहा है. लेकिन, टंकी इतनी छोटी है कि वो उसके अंदर घुस ही नहीं पा रहा है. फिर वो टंकी के ऊपर चढ़ जाता है और टंकी में घुसने का तरीका ढूंढने लगता है.
देखें Video:
Elephant babies💕
— Susanta Nanda IFS (@susantananda3) June 30, 2021
🎥 Save The Elephant Foundation pic.twitter.com/SMzfYpxGIH
लोगों को ये वीडियो खूब पसंद आ रहा है. आखिर ये वीडियो है ही इतना प्यारा. हाथी के बच्चे की कोशिश को देखकर लोग उसकी तारीफ कर रहे हैं. इस वीडियो को अबतक 11 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है. लोग वीडियो पर ढेरों कमेंट्स कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, इस बच्चे को बड़ा पूल की जरूरत है. दूसरे ने लिखा, कितनी मस्ती भरी है इसके अंदर.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं