सोशल मीडिया (Social Media) पर जानवरों के वीडियो को खूब पसंद किए जाते है. इस बार एक हाथी (Elephant) का वीडियो तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसको देखकर आप भी हैरान रह जाएंगे. वीडियो में देखा जा सकता है कि हाथी का परिवार नदी पार कर रहा है. तभी एक हाथी का बच्चा (Baby Elephant) डूब गया और नदी का तेज बहाव उसे खींचकर ले गया. मां ने पीछा कर उसकी जान बचाई. इस रेस्क्यू वीडियो को इंडियन फॉरेस्ट सर्विस के ऑफिसर सुशांत नंदा ने शेयर किया है.
वीडियो में देखा जा सकता है कि नदी पार करते वक्त हाथी का बच्चा डूब गया. तेज बहाव में आगे निकला तो मां ने उसका पीछा कर सूंढ से पकड़ लिया. वहीं बाकी परिवार के सदस्य नदी के किनारे खड़े थे और बाहर निकलने का इंतजार कर रहे थे. इस वीडियो को खूब पसंद किया जा रहा है.
सुशांत नंदा ने ट्विटर पर वीडियो शेयर करते हुए लिखा, 'हाथी का परिवार काफी बड़ा होता है. खतरे के समय सभी साथ आ जाते हैं. नदी के तेज बहाव से बच्चा बह गया था. मां तुरंत बचाव के लिए आ गई और बाकी हाथियों ने भी मदद की.'
देखें Video:
Elephant families are bigger.
— Susanta Nanda IFS (@susantananda3) June 1, 2020
The help becomes bigger at times of danger
The baby was swept away by the currents of the swollen river. Mum comes to immediate rescue.Matriarch & aunties take position to guide the calf to safety.
The gentle giants & their giant love for the kid pic.twitter.com/LrwHrBkcTW
इस वीडियो को सुशांत नंदा ने 1 जून की सुबह शेयर किया है, जिसके अब तक हजार से ज्यादा व्यूज हो चुके हैं. साथ ही 200 से ज्यादा लाइक्स और 40 से ज्यादा रि-ट्वीट्स हो चुके हैं. ट्विटर पर लोगों ने ऐसे रिएक्शन्स दिए हैं...
Lovely
— Hemant Parida (@hemant_parida) June 1, 2020
Very united family
— Sandhya Patel (@Sandhya11425857) June 1, 2020
— Arrowhead (@TigerKing28) June 1, 2020
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं