विज्ञापन
This Article is From Jul 12, 2022

जेब्रा के साथ गले मिल कर खेल रहा है हाथी का बच्चा, दोनों का प्यार देखकर कहेंगे- भाई-भाई हैं

इस बीच ट्विटर पर एक नन्हे हाथी और जेब्रा का खूबसूरत वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में नन्हा हाथी जेब्रा के साथ खेलता नजर आ रहा है. कई सारे जेब्रा के साथ इस बेबी एलीफेंट को मस्ती करता देख आप भी हैरान रह जाएंगे और जंगल की दुनिया से रूबरू होंगे.

जेब्रा के साथ गले मिल कर खेल रहा है हाथी का बच्चा, दोनों का प्यार देखकर कहेंगे- भाई-भाई हैं

जानवरों के कई दिलचस्प और दिल चुरा लेने वाले वीडियो आए दिन सोशल मीडिया यूजर्स का ध्यान अपनी ओर खींचते हैं. कई बार ये वीडियो लोगों को इंसानियत का पाठ भी पढ़ा जाते हैं. इस बीच ट्विटर पर एक नन्हे हाथी और जेब्रा का खूबसूरत वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में नन्हा हाथी जेब्रा के साथ खेलता नजर आ रहा है. कई सारे जेब्रा के साथ इस बेबी एलीफेंट को मस्ती करता देख आप भी हैरान रह जाएंगे और जंगल की खूबसूरत दुनिया से रूबरू होंगे.

बेबी एलीफेंट ने जेब्रा के साथ की मस्ती
वीडियो में देखा जा सकता है कि एक छोटा सा हाथी काले और सफेद धारियों वाले जेब्रा के साथ खेल रहा है. बेबी एलीफेंट कभी उसके कानों को सहलाता तो कभी बालों में अपनी सूंड फेरता नजर आता है. वहीं जेब्रा चुपचाप खड़ा आनंद ले रहा होता है. वीडियो में पास ही एक और जेब्रा खड़ा नजर आता है, इन्हें देख कहा जा सकता है कि कई बार जंगल में सभी जानवर बड़े सौहार्द के साथ रहते हैं. 

यूजर्स बोले- जंगल का खूबसूरत नजारा
वीडियो को Yog नाम के ट्विटर अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे 1 लाख 86 हजार से अधिक बार देखा जा चुका है. वहीं 10 हजार से अधिक लाइक्स इस पर आए हैं. वीडियो पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा, 'ऐसा लगता है कि उसे (हाथी को) जेब्रा की गर्दन के फर का अहसास पसंद है या वह उसे साफ कर रहा होगा. वहीं दूसरे यूजर ने लिखा, जंगल में हमेशा प्यार और मस्ती होती है.

वीडियो देखें- CCTV फुटेज : हिमाचल प्रदेश में तेज रफ्तार कार की पिकअप वैन से जोरदार टक्कर

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Jebra And Baby Elephant Video, Baby Elephant Viral Video, जेब्रा और हाथी का वीडियो
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com