'बाबा का ढाबा' एक बार फिर सोशल मीडिया पर चर्चा में है. इस बार मामला थोड़ा अलग है. बाबा ने कुछ वक्त पहले अपना रेस्टोरेंट खोला था जिसे बंद करके वे अपनी पुरानी जगह पर लौट आए हैं. बाबा कांता प्रसाद ने यूट्यूबर गौरव वासन से माफी मांग ली है. गौरव वासन पर कांता प्रसाद ने पैसे की हेरा फेरी का आरोप लगाया था. फिलहाल अब इन दोनों के बीच सब ठीक है. सोशल मीडिया पर बाबा का ढाबा बीते करीब साल भर से सुर्खियों में रहा है. इस ढाबे की कहानी में कई बार ट्विस्ट आए. इस पूरे मामले से हमें काफी कुछ सीखने को मिल सकता है, ऐसा मानना है भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) अधिकारी अवनीश शरन (Awanish Sharan) का.
ट्विटर पर बताया बाबा का ढाबा प्रकरण से क्या सीखें
अवनीश ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर बताया कि बाबा का ढाबा मामले से सीख मिलती है. अवनीश ने कहा कि अचानक से हुई तरक्की कभी स्थायी नहीं होती यानी कुछ ही समय के लिए होती है. एक और सबक जो हमें सीखना चाहिए जो इंसान मुश्किल वक्त में आपका साथ देता है उसे दुखी नहीं करना चाहिए. आगे अवनीश कहते हैं कि अगर किसी से संबंध ख़राब हो जाए तो भी वापसी की गुंजाइश रहनी चाहिए. सामने वाले की भूल को माफ़ कर देनी चाहिए, इससे आपका क़द और बढ़ जाता है.
‘बाबा का ढाबा' प्रकरण से सीख:
— Awanish Sharan (@AwanishSharan) June 15, 2021
1. अचानक से हुई तरक़्क़ी स्थायी नहीं होती.
2. जिसने मुश्किल में आपका साथ दिया है, उसको दुखी मत करो.
3. संबंध ख़राब होने के बाद भी वापस आने की गुंजाइश होनी चाहिये.
4. सामने वाले की भूल को माफ़ करने से आपका क़द और बढ़ जाता है. #TuesdayFeeling
बाबा ने मांगी गौरव वासन से माफी
बाबा कांता प्रसाद ने हाल ही में एक वीडियो जारी किया था. कांता प्रसाद ने वीडियो जारी कर यूट्यूबर गौरव वासन से माफी (Gaurav Vasan) मांगी है. वीडियो में बाबा हाथ जोड़कर खड़े दिखाई दे रहे हैं. यह वीडियो सोशल मीडिया लोग खूब देख रहे हैं. वीडियो में बाबा कांता प्रसाद ने कहा गौरव वासन को हमने कभी चोर नहीं कहा. हमसे गलती हुई है और हम इसके लिए क्षमा मांगते हैं और जनता-जनार्दन से कहते हैं कि अगर कोई गलती हो गई हो हमसे तो हमें माफ करना.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं