अयोध्या में रामलला की स्थापना पूरे देश के लिए एक बहुत बड़ा उत्सव है. यही कारण है कि हर कोई इस उत्सव में अपनी-अपनी ओर से कुछ न कुछ योगदान देने का इच्छुक है. रामलला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में जाना सबके लिए मुमकिन नहीं है, लेकिन भगवान श्रीराम के प्रति अपनी भक्ति के चलते कुछ न कुछ नया करने के कोशिश जरूर कर रहे हैं. इसी कड़ी में कुछ कलाकारों ने मिट्टी के दियों के जरिए भगवान श्रीराम की एक बेहद विशाल और सुंदर कलाकृति का निर्माण किया है. सोशल मीडिया पर इसका वीडियो खासा वायरल हो रहा है. इस खूबसूरत दृश्य को देखकर यकीनन आपका भी मन गदगद हो जाएगा.
यहां देखें वीडियो
14 लाख दीयों से बनाई भगवान श्री राम की कलाकृति
दीपावली हो या फिर कोई भी खुशी का मौका, मिट्टी के दिये जलाने का अपना ही महत्व है, लेकिन एक साथ 14 लाख दियो का होना अपने आप में खास है और जब कोई कलाकार इन दीपकों को धरती पर इस तरह से सजा दे कि ये दिए साक्षात भगवान श्रीराम का रूप दिखाई देने लगे तो उस कलाकृति को अनोखा कहना गलत नहीं होगा. सोशल मीडिया पर इस अद्भुत कलाकृति का वीडियो खूब देखा जा रहा है. कलाकारों ने नीले, पीले, काले व अन्य रंगों के दीपकों का बखूबी इस्तेमाल किया है. इंटरनेट यूजर्स इसकी तारीफ करते नहीं थक रहे हैं. कुछ यूजर्स वीडियो पर कमेंट कर ये भी पूछ रहे हैं कि, इस तरह दीयों को प्रज्वलित कैसे किया जाएगा.
विश्व रिकार्ड बनाने का दावा
इसे बनाने वाले कलाकार बिहार के बताए जा रहे हैं. दावा ये भी किया जा रहा है कि, इतने सारे दियों की मदद से बनाई गई भगवान राम की ये तस्वीर अपने आप के एक विश्व रिकॉर्ड है. इस कलाकृति की लंबाई करीब 250 फुट और चौड़ाई करीब 150 फुट है. इंस्टाग्राम पर ये वीडियो लाखों व्यू बटोर चुका है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं