Auto Rickshaw on Atal Setu: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में मुंबई में सेवरी और रायगढ़ जिले में न्हावा शेवा के बीच मुंबई ट्रांस-हार्बर लिंक (Mumbai Trans Harbour Link MTHL) ब्रिज का शुभारंभ किया. ये एमटीएचएल यानी अटल सेतु ब्रिज 18 हजार करोड़ रुपये की लागत से बना है, जो कि 21.8 किमी लंबा छह लेन वाला एमटीएचएल देश का सबसे लंबा समुद्री पुल है. बता दें कि, इसका 16.5 किमी हिस्सा समुद्र में और 5.5 किमी जमीन पर है. हालांकि, शनिवार को ब्रिज को जनता के लिए खोले जाने के कुछ ही घंटों बाद, कई लोगों को नियमों और विनियमों का उल्लंघन करते देखा गया. बताया जा रहा है कि, एक ऑटो-रिक्शा को अटल सेतु पर मुंबई ट्रैफिक पुलिस द्वारा लगाए गए यातायात प्रतिबंधों नियमों की खुलेआम अनदेखी करते हुए चलते देखा गया.
यहां देखें पोस्ट
Atal setu pic.twitter.com/YOVp08VmLm
— Saravanan Radhakrishnan ☮️ (@saravnan_rd) January 15, 2024
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर 15 जनवरी को अटल सेतु पर चलने वाले ऑटो-रिक्शा की एक तस्वीर सामने आई थी, जिसे देखने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स ने तरह-तरह की प्रतिक्रिया देते नहीं थके. कई वाहन चालक यातायात नियमों की धज्जियां उड़ाते कैमरे में रिकॉर्ड हुए है. एक यूजर ने लिखा, अटल सेतु पर कई लोग खुलेआम ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन कर रहे हैं. बताया जा रहा है कि, अटल सेतु पर रविवार को कम से कम 264 मोटर चालकों का 500 रुपये का चालान काटा गया.
जानकारी के लिए बता दें कि, अटल सेतु यानी मुंबई ट्रांस हार्बर लिंक पर बाइक, ऑटोरिक्शा और ट्रैक्टरों की आवाजाही पर बैन है. यही नहीं मोटरसाइकिल, तिपहिया वाहन, ऑटो, ट्रैक्टर, जानवरों द्वारा खींचे जाने वाले वाहन और धीमी गति से चलने वाले वाहनों को भी इस पुल से गुजरने की अनुमति नहीं है, बावजूद इसके हाल ही में एक ऑटो को अटल सेतु पर फर्राटे मारते हुए खुली सड़क पर दौड़ते देखा गया. बता दें कि, तेज गति से चलने वाले भारी वाहनों से छोटे वाहनों को बड़ा खतरा होता है इसीलिए इस क्षेत्र में ऑटो और दोपहिया वाहन बैन हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं