इन दिनों दुनियाभर में क्रिप्टोकरेंसी की ही चर्चा हो रही है और इसका कारोबार भी तेजी से बढ़ा रहा है. आपको जानकर हैरानी होगी कि एक ऑटो वाला इन दिनों लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है, क्योंकि वो क्रिप्टोकरेंसी में भी किराया लेता है. मतलब ये कि जिनके पास क्रिप्टोकरेंसी होगी वो लोग भी उसके ऑटो में बैठ सकते हैं. आपको जरूर ये बात जानकर मज़ाक लग रहा होगा. लेकिन, ये सच है. आपको यकीन नहीं हो रहा, तो Reddit यूजर द्वारा शेयर की गई इस तस्वीर को देख लीजिए.
सोशल मीडिया पर ये तस्वीर काफी तेजी से वायरल हो रही है. फोटो के साथ कैप्शन में लिखा है, जब आपको लगता है कि आपने ये सब देख लिया है. ये फोटो ऑटो रिक्शा की पीछे की सीट से ली गई है. जिसमें आप ऑटो वाले के साथ-साथ उसमें लगे पोस्टर को भी देख सकते हैं. जिसपर लिखा है- हम क्रिप्टोकरेंसी लेते हैं.
Bhaiya kitna #Bitcoin loge ???? pic.twitter.com/kdC7LadxuV
— Rishi Bagree (@rishibagree) August 9, 2021
इसके अलावा ये फोटो ट्विटर पर @rishibagree नाम के यूजर ने भी शेयर की है. जिसके साथ उसने कैप्शन में लिखा है- भैय्या कितना Bitcoin लोगे ? इस ट्वीट को अबतक 1500 से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं. साथ ही ढेरों कमेंट्स भी मिल रहे हैं. बता दें कि ये डिजिटल मुद्रा इन्क्रिप्टेड यानी कोडेड होती है, जिसे क्रिप्टोकरेंसी भी कहते हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं