
सोशल मीडिया (Social Media) पर चूहे (Potoroo) जैसा दिखने वाला जानवर और उसके बच्चे का स्ट्रॉबेरी खाते हुए वीडियो काफी तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है. आपको बता दें कि इस वीडियो में जो जानवर दिख रहा है उसका नाम है पोटोरू. पोटोरू (Potoroo) अस्ट्रेलिया में पाया जाने वाला जानवर है जो दिखने में बिल्कुल चूहे की तरह दिखता है लेकिन वह कंगारू की तरह पेट की थैली में अपने बच्चे को रखकर घूमता है. आप इस वीडियो में आराम से देख सकते हैं कि किस तरह से यह पोटोरू जानवर स्ट्रॉबेरी खा रही है और उसके पेट की थैली में बैठा बच्चा भी आराम से स्ट्रॉबेरी खाता हुआ नजर आ रहा है.
सबसे हैरानी वाली बात यह है कि इस वीडियो को जब आप शुरुआत में देखेंगे तो आपको यह जानवर बिल्कुल चूहे की तरह दिखाई देगी साथ ही पेट की थैली में बैठा बच्चा तो बिल्कुल दिखाई तक नहीं देगा लेकिन जब आप ध्यान से देखेंगे तो पोटोरू का बच्चा आराम से स्ट्रॉबेरी खाता हुआ नजर आएगा.
Mom and the little baby in her pouch are having a feast - such a delight to watch this.
— Sudha Ramen IFS ???????? (@SudhaRamenIFS) July 13, 2020
This is Potoroo, they are related to Kangaroo & Wallaby and are one among the 250 species of the marsupials found in Australia. #Shared pic.twitter.com/ZfQh5OZiaK
आपको बता दें कि वैसे तो यह वीडिया एक साल पुरानी है यानि यह वीडियो साल 2019 की है लेकिन सोशल मीडिया पर एक बार फिर से शेयर करने के बाद यह वायरल हो रही है. आपको बता दें कि इस वीडियो को इंडियन फॉरेस्ट ऑफिसर सुधा रमन ने अपने ट्विटर हैंडल से शेयर किया है. शेयर करने के बाद से ही इस वीडियो पर लोगों का कमेंट आना जारी है.
आपको बता दें कि इस वीडियो को अब तक 4 हजार से अधिक बार देखा जा चुका हैं. वहीं इस वीडियो को अब तक 100 से अधिक रिट्वीट और 500 से अधिक लाइक्स आ चुके हैं. सिर्फ इतना ही नहीं इस वीडियो पर कई हजार कमेंट भी आ चुके हैं. एक यूजर ने कमेंट करते हए लिखा... यह बेहद क्यूट वीडियो है. वहीं एक यूजर ने लिखा मां और बच्चे का यह वीडियो बेहद प्यारा है.
Soo.. sweet to watch
— Indubala (@Indubala_P) July 13, 2020
Wow.. So Cute ????????Australias above 80% of animals are marsupials.????????
— Rajiva Shukla (@shuklabib33) July 13, 2020
Australias 90% of animals are marsupials
— ನಿಲಾಂಜನ್ ನಿಶಾಂತ್ (@shanth_kumar9) July 13, 2020
Wow
— RajeshG (@garajesh31) July 13, 2020
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं