विज्ञापन
This Article is From Nov 20, 2018

इस खिलाड़ी ने 'सुपरमैन' की तरह उड़कर लिया कैच, देखता रह गया बल्लेबाज और गेंदबाज, देखें VIDEO

Australia vs South Africa के बीच टी-20 मैच खेला गया. जिसमें साउथ अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया को 21 रन से हरा दिया. लेकिन ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ने ऐसा किया जिसको देखकर हर कोई हैरान रह गया.

इस खिलाड़ी ने 'सुपरमैन' की तरह उड़कर लिया कैच, देखता रह गया बल्लेबाज और गेंदबाज, देखें VIDEO

Australia vs South Africa के बीच टी-20 मैच खेला गया. जिसमें साउथ अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया को 21 रन से हरा दिया. लेकिन ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ने ऐसा किया जिसको देखकर हर कोई हैरान रह गया. जैसे पाकिस्तानी बल्लेबाज ने एक गेंद पर 5 रन दौड़कर बनाए और जॉर्ज बेली ने अजीबोगरीब बल्लेबाजी करते देखा गया ठीक वैसे ही इस बार ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) ने किया. उन्होंने बाउंड्री पर सुपरमैन की तरह उड़कर कैच लिया. जिसको देखकर बल्लेबाज के साथ-साथ गेंदबाज भी हैरान रह गया. 

India Vs Australia: बुमराह ने मैच से पहले जड़े लंबे-लंबे छक्के, देखते रह गए बाकी खिलाड़ी, देखें VIDEO

टी-20 मैच में फाफ डु प्लेसिस ने बड़ा शॉट खेला. ऐसा लग रहा था कि छक्का हो जाएगा. लेकिन मैक्सवेल हवा में उछले और बॉल को पकड़कर हवा में फिर उछाल दिया. बाउंड्री पार करके वापिस लौटे और कैच फिर ले लिया. सोशल मीडिया पर इस कैच का वीडियो काफी वायरल हो रहा है. ऑस्ट्रेलिया भले ही मैच हार गई लेकिन मैक्सवेल के इस कैच को काफी पसंद किया जा रहा है. 

WWE Survivor Series 2018: रिंग में दिखा Beast का जलवा, आते ही ऐसे धुना दुश्मन को, देखें VIDEO

देखें VIDEO:

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Everything is Sports (@everythingissports) on


साउथ अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में सिर्फ 108 रन बनाए. साउथ अफ्रीका के गेंदबाजों ने ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों के नाक में दम कर दिया और 87 रन पर ही ऑल आउट कर दिया. लुंगी एंगीडी, क्रिस मॉरिस और एंडिले फेहगुलवायो ने 2-2 विकेट लिए. अब ऑस्ट्रेलिया भारत से भिड़ने जा रहा है. भारत ऑस्ट्रेलिया टूर पर आया हुआ है. जहां दोनों 3 टी-20, 4 टेस्ट और 3 वनडे खेलेगा. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com