स्पॉट द स्नेक सबसे पुराना और दिलचस्प खेल है. फेसबुक पर एक तस्वीर वायरल हो रही है, जिसमें पूछा गया कि इस तस्वीर में सांप कहां है. गुरुवार को ऑस्ट्रेलिया स्थित स्नेक कैचर्स सर्विस 'स्नेक कैचर्स नॉर्दर्न रिवर्स 24/7' ने फेसबुक पर हरे भरे जंगल की एक तस्वीर साझा की. फोटो में एक सांप छुपा हुआ है, जिसे आपको केवल ध्यान से देखना है.
स्नेक कैचर नॉर्दर्न रिवर ने अपने फेसबुक पर एक तस्वीर शेयर की और कैप्शन में लिखा, ''सांप ढूंढिए... देखते है कि क्या आप इस फोटो में सांप का पता लगा सकते हैं?''
एक नज़र डालें और देखें कि क्या आप इस जंगल में छिपे हुए सांप को देख सकते हैं या नहीं...
एक हफ्ते पहले ऑनलाइन पोस्ट किए जाने के बाद से, फोटो को दर्जनों प्रतिक्रियाएं मिली हैं. एक यूजर ने लिखा, ''कई घंटे देखने के बाद भी मुझे सांप नहीं मिला.'' वहीं दूसरे यूजर ने लिखा, ''मैं अभी भी सांप को खोज रहा हूं.''
आप ढूंढ चुके हों या आपको हार मान चुके हो तो देखिए आखिर सांप था कहां...
स्नेक कैचर नॉर्दन रिवर्स ने बाद में सांप की एक तस्वीर साझा की और इसे एक कोस्टल पायथन के रूप में पहचाना.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं