महिला बिग बैश लीग (डब्ल्यूबीबीएल) फ्रेंचाइजी एडिलेड स्ट्राइकर की खिलाड़ी अमांडा वेलिंग्टन उस समय हैरान रह गई जब मैच समाप्त होने के बाद उनके प्रेमी ने बीच मैदान पर ही उन्हें शादी के लिए प्रपोज कर दिया. लेग स्पिनर वेलिंग्टन मेलबर्न रेनेगेड्स के खिलाफ मिली जीत की जश्न मना रही थी तभी उनके ब्वायफ्रेंड टेलर मैक्केशनी ने अमांडा को प्रपोज करने के लिए उनके सामने अपने घुटने पर बैठ गए और रिंग देकर उन्हें प्रपोज किया.
एडिलेड स्ट्राइकर्स ने इस पूरे घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है. 22 वर्षीय अमांडा अपने प्रेमी द्वारा किए गए प्रपोज का जवाब हां में देती दिखाई दे रही हैं.
So, this just happened!!!
— AdelaideStrikersWBBL (@StrikersWBBL) October 19, 2019
Congrats @amandajadew and Tayler! #BlueEnergy #WBBL05 pic.twitter.com/4UzTFtHz6E
अमांडा ने कहा, 'जब मैंने टेलर को मैदान पर देखा तो मुझे लगा कि शायद वे टीम के साथ हमारी फोटो लेना चाह रहे हैं. मुझे बिल्कुल अंदाजा नहीं था कि टेलर मुझे इस तरह से प्रपोज करेंगे. उन्होंने मुझे प्रपोज कर हैरान कर दिया. लेकिन मैं बहुत खुश हूं.'
अमांडा ने 2016 में आस्ट्रेलिया के लिए पदार्पण किया था. उन्होंने अपनी राष्ट्रीय टीम के लिए अब तक एक टेस्ट, आठ टी-20 और 12 वनडे मैच खेले हैं.
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं