विज्ञापन
This Article is From Jan 25, 2015

मोदी कुर्ता पहनना चाहते थे बराक ओबामा

मोदी कुर्ता पहनना चाहते थे बराक ओबामा
बराक ओबाम और नरेंद्र मोदी चाय पीते हुए
नई दिल्ली:

अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी द्वारा उनके सम्मान में दिए गए रात्रिभोज में कहा कि वह 'मोदी कुर्ता' पहनना चाहते थे।

ओबामा ने अपना भाषण शुरू करते हुए कहा, 'हम आपकी दोस्ती महसूस करते हैं और मैं बेहद सम्मानित महसूस कर रहा हूं।' उन्होंने अमेरिका में आई एक खबर को याद किया जिसमें सवाल किया गया था कि मिशेल ओबामा के अलावा और कौन फैशन आइकन है और कहा, 'मैं खुद मोदी कुर्ता पहनने की सोच रहा था।'

ओबामा ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सराहना करते हुए कहा कि वह मजबूत हैं और उनका एक स्टाइल है।

उन्होंने कहा, 'मैंने अक्सर कहा है कि मेरी कहानी अमेरिका में ही हो सकती है और निश्चित रूप से मिस्टर प्राइम मिनिस्टर, आपकी कहानी केवल भारत में हो सकती है।' ओबामा ने मोदी के बचपन को याद करते हुए जब उनके पिता चाय बेचते थे और उनकी मां दूसरे के घरों में काम करती थी, कहा, 'आज रात उनका बेटा विश्व के सबसे बड़े लोकतंत्र के प्रधानमंत्री के रूप में हमारा स्वागत कर रहा है।'

उन्होंने कहा, 'अब हम सब प्रधानमंत्री के महान मूल्यों के बारे में जानते हैं। वह (मोदी) आज मुझे बता रहे थे कि आज कैसे वह केवल तीन घंटे सोए हैं जिससे मुझे बुरा लगा। मैं पांच घंटे सोकर काम चलाता हूं।' उन्होंने कहा, 'मुझे यह नहीं पता था कि उन पर मगरमच्छ ने हमला किया था। इसलिए वह मजबूत हैं और उनका स्टाइल भी है।'

ओबामा ने भारत की अपनी पहली यात्रा को याद किया जब वह दिवाली की पूर्व संध्या पर मुंबई में कुछ बच्चों से मिले थे। उन्होंने कहा, ‘‘पिछली बार हम यहां आए थे, हमने दिवाली पर मुंबई में कुछ बच्चों से मुलाकात की और डांस किया।’’

ओबामा ने कहा, 'यह स्पष्ट था कि भारतीय प्रेस क्या सोचता है और एक हेडलाइन राष्ट्रपति ओबामा की भारत यात्रा के बारे में थी तथा एक अन्य में लिखा गया था मिशेल ओबामा ने भारत में धमाल मचा दिया। यह सही है कि मिशेल ओबामा मुझसे कहीं अच्छी डांसर हैं।'

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
बराक ओबामा, मिशेल ओबामा, अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा, नरेंद्र मोदी, नरेंद्र मोदी का कुर्ता, प्रणब मुखर्जी, Barack Obama, Mitchelle Obama, Narendra Modi, Modi Kurta, Pranab Mukherjee
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com