Asia Cup 2018: हवा में उछलकर इस खिलाड़ी ने लिया ऐसा कैच, पाकिस्तान के सपनों को कर दिया चकनाचूर.
एशिया कप (Asia Cup 2018) में पाकिस्तान का सफर खत्म हो चुका है. टीम इंडिया से दो मुकाबले हारने के बाद बांग्लादेश ने भी पाकिस्तान (Pakistan vs Bangladesh) को 37 रन से हरा दिया. इसी के साथ पाकिस्तान का एशिया कप जीतने का सपना भी टूट गया. पाकिस्तान टीम पहले ही कह चुकी थी कि फाइनल में पाकिस्तान टीम इंडिया को जरूर हराकर बदला लेगा. लेकिन उससे पहले ही पाकिस्तान का सफर खत्म हो चुका है. जिसके बाद पाकिस्तानी फैन्स टीम से काफी नाराज हैं. देखा जाए तो एक कैच के कारण पाकिस्तान टीम बैकफुट पर आ गई और जीतता हुआ मुकाबला हार गई.
Asia Cup 2018, PAK vs BAN: पाकिस्तान को 37 रन से हराकर बांग्लादेश फाइनल में पहुंचा, भारत से होगा मुकाबला
एशिया कप में शोएब मलिक ने पाकिस्तान की गिरती पारी को संभाला है और जीत दिलाई है. इस मैच में भी शोएब मलिक टिक चुके थे और पाकिस्तान को जीत की तरफ ले जा रहे थे. लेकिन एक कैच ने पूरा पासा पलट दिया और पाकिस्तान मुकाबला हार गया. रूबल हुसैन की गेंद पर शोएब ने शॉट खेला. ऐसा लग रहा था कि चौका हो जाएगा. लेकिन, मुशरफे मुर्ताजा ने हवा में उड़कर एक हाथ से शानदार कैच लिया. इसी के साथ पाकिस्तान का चौथा विकेट गिर चुका था और पाकिस्तान की उम्मीदें भी टूट चुकी थीं.
PAK vs BAN: इसलिए पाक कप्तान सरफराज अहमद आए प्रशंसकों के निशाने पर
देखें VIDEO:
अबूधाबी के शेख जाएद स्टेडियम में बांग्लादेश की टीम टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 48.5 ओवर में 239 रन बनाकर आउट हो गई. विकेटकीपर बल्लेबाज मुशफिकुर रहीम ने सर्वाधिक 99 और मोहम्मद मिथुन ने 60 रन का योगदान दिया. बांग्लादेश के 239 रन के स्कोर का पीछा करते हुए पाकिस्तान की शुरुआत बेहद खराब हुई और शुरू के चार ओवर में ही टीम के तीन बल्लेबाज पेवेलियन लौट गए. गेंदबाजी की शुरुआत करते हुए स्पिनर मेहदी हसन ने पहले ही ओवर में फखर जमां (1) को रुबेल के हाथों कैच करा दिया.
Asia Cup 2018, PAK vs BAN: पाकिस्तान को 37 रन से हराकर बांग्लादेश फाइनल में पहुंचा, भारत से होगा मुकाबला
एशिया कप में शोएब मलिक ने पाकिस्तान की गिरती पारी को संभाला है और जीत दिलाई है. इस मैच में भी शोएब मलिक टिक चुके थे और पाकिस्तान को जीत की तरफ ले जा रहे थे. लेकिन एक कैच ने पूरा पासा पलट दिया और पाकिस्तान मुकाबला हार गया. रूबल हुसैन की गेंद पर शोएब ने शॉट खेला. ऐसा लग रहा था कि चौका हो जाएगा. लेकिन, मुशरफे मुर्ताजा ने हवा में उड़कर एक हाथ से शानदार कैच लिया. इसी के साथ पाकिस्तान का चौथा विकेट गिर चुका था और पाकिस्तान की उम्मीदें भी टूट चुकी थीं.
PAK vs BAN: इसलिए पाक कप्तान सरफराज अहमद आए प्रशंसकों के निशाने पर
देखें VIDEO:
#AsiaCup2018 #AsiaCup
— Ussi (@Ussi499) September 26, 2018
What A Catch By Mashrafe Mortaza pic.twitter.com/1v47DJbptY
अबूधाबी के शेख जाएद स्टेडियम में बांग्लादेश की टीम टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 48.5 ओवर में 239 रन बनाकर आउट हो गई. विकेटकीपर बल्लेबाज मुशफिकुर रहीम ने सर्वाधिक 99 और मोहम्मद मिथुन ने 60 रन का योगदान दिया. बांग्लादेश के 239 रन के स्कोर का पीछा करते हुए पाकिस्तान की शुरुआत बेहद खराब हुई और शुरू के चार ओवर में ही टीम के तीन बल्लेबाज पेवेलियन लौट गए. गेंदबाजी की शुरुआत करते हुए स्पिनर मेहदी हसन ने पहले ही ओवर में फखर जमां (1) को रुबेल के हाथों कैच करा दिया.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं