रियलिटी टीवी शो शार्क टैंक इंडिया (Shark Tank India) का पहला एपिसोड हाल ही में समाप्त हो चुका है. इस शो कई युवाओं के आइडियाज को Sharks यानी शो के जजों से फंड भी मिले. इस फंड (Fund) के जरिए कई ऐसे युवाओं को अपने बिजनेस को बढ़ाने में मदद मिलेगी, जो फंडिंग (Funding) की तलाश कर रहे थे. इस शो के जज को यूं तो कई लोगों के नए बिजनेस आइडिया पसंद आए. लेकिन कई स्टार्ट-अप मालिकों को आलोचना का भी सामना करना पड़ा.
ऐसा ही कुछ हुआ, शार्क टैंक इंडिया (Shark Tank India) में कनवर्टिबल कपड़े पेश करने वाली उद्यमी नीति सिंघल के साथ भी. उनके अनुसार, शार्क अशनीर ग्रोवर (Ashneer Grover) ने कहा था कि उन्हें नहीं लगता कि यह कपड़े कोई पहनेगा. लेकिन सिंघल ने बताया कि, "अशनीर की पत्नी माधुरी ने कपिल शर्मा शो (Kapil Sharma Show) में मेरी दी हुई ड्रेस पहनी." जिसके बाद ये मामला सोशल मीडिया पर भी छा गया.
एक हैरानी वाली बात ये है कि जब नीति ने जजों को अपने ब्रैंड की तरफ लुभाने की कवायद की. तब अशनीर ग्रोवर की प्रतिक्रिया बेहद तीखी थी. उन्होंने यहां तक कह दिया कि" बहुत ही गंदा फैशन है ये. मेरे घर (Home) में कोई भी इसे नहीं पहनेगा. आप ये बंद कर दो (यह वास्तव में खराब फैशन (Fashion) है. कोई भी इसे मेरे घर में नहीं पहनेगा. आपको इसे बंद कर देना चाहिए)," लेकिन फिर निति के ब्रैंड के कपड़े अशनीर की पत्नी ने द कपिल शर्मा शो में पहने.
ये भी पढ़ें: बच्ची को रौंदकर चली जाती तेज रफ्तार कार, महिला पुलिसकर्मी ने फरिश्ता बनकर बचाई जान
इस पूरी घटना के बारे में एक वीडियो निती के ब्रैंड ने अपने इंस्टाग्राम पर साझा किया और माधुरी ग्रोवर को उनके काम पर विश्वास करने के लिए धन्यवाद दिया. जिसके जवाब में माधुरी जैन ग्रोवर ने भी ड्रेस के लिए निति के ब्रांड को शुक्रिया कहा. आपको बता दें ये ड्रेस निति सिंघल ने तब उपहार में दी थी जब वो शो का हिस्सा बनकर फंडिंग जुटाने के इरादे से स्टेज पर पहुंची थी. तभी अशनीर ने उन्हें ये काम छोड़कर लहंगे का बिजनेस करने की सलाह दी थी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं