विराट कोहली (Virat Kohli) दिल्ली के पंजाबी लड़के हैं. इस वजह से अगर आप कभी उन्हें गांव के राजस्थानी अवतार (Rural Rajasthani avatar) में देख लें, तो आपको जरूर थोड़ा अजीब लगेगा. लेकिन, एक कलाकार ने राजस्थानी लुक में उनकी एक पेंटिंग बनाई है, जिसे देखकर आप हैरान रह जाएंगे. और आपको इसे जरूर देखना चाहिए.
वायरल हो रहे इस वीडियो को तेजू जांगिड़ नाम के एक कलाकार ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया था. वह खुद को जोधपुर का कलाकार और इलस्ट्रेटर बताता है. क्लिप में, तेजू ने एक गांव के राजस्थानी अवतार में विराट की कल्पना की और क्रिकेटर की एक डिजिटल तस्वीर बनाई. तस्वीर में विराट कुर्ता, चमकदार लाल पगड़ी पहने हुए हैं और हाथ में छड़ी लिए खड़े हैं. उनकी बड़ी-बड़ी मूंछें भी हैं.
पोस्ट का कैप्शन में लिखा है, "@ virat.kohli ग्रामीण राजस्थानी लुक में."
देखें Video:
ऑनलाइन शेयर किए जाने के बाद से वीडियो को 2 मिलियन से अधिक बार देखा जा चुका है. सोशल मीडिया यूजर्स ने कला को बेहद पसंद किया और कमेंट सेक्शन में कलाकार की तारीफ की. एक यूजर ने लिखा, 'आप बेहतरीन कलाकार हैं भाई.' दूसरे यूजर ने लिखा, "बहुत बढ़िया."
गोंडा: गरीब बच्चों के लिए पेड़ के नीचे चलती है 'सिपाही सर' की पाठशाला
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं