विज्ञापन
This Article is From Aug 17, 2012

अफसर से परेशान फौजी चढ़ा टावर पर

रुड़की में इंजीनियर्स रेजिमेंट में काम करने वाले इस जवान का कहना है कि उसे छुट्टियां देने में अफसर आनाकानी करते थे। यही नहीं उसके साथ मारपीट भी की गई और उसकी सैलरी रोक दी गई है।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई दिल्ली: दिल्ली के अजमेरी गेट के पास सेना का एक जवान एक ऊंचे टावर पर चढ़ गया। रुड़की में इंजीनियर्स रेजिमेंट में काम करने वाले जवान के मुत्थू का कहना है कि उसे छुट्टियां देने में अफसर आनाकानी करते थे। पिता की मौत के एक साल पूरे होने पर होनेवोल कार्यक्रम के लिए उसने तीन दिनों की छुट्टी मांगी थी, लेकिन उसे एक दिन की ही छुट्टी मिली।

उसके कुछ महीनों बाद मिली छुट्टी से जब वह लौटा, तो अफसर ने उसके साथ मारपीट की और उसका कहना है कि उसकी सैलरी रोक ली गई है, जिससे परेशान होकर वह टावर पर चढ़ा है।

पुलिस जब भी उसे उतारने की कोशिश करती, वह और ऊपर चढ़ जाता। उसने मांग की कि रक्षा मंत्रालय से कोई जिम्मेदार अधिकारी जब उससे बात करने आएगा, तभी वह नीचे उतरेगा। देर रात तक भी यह जवान टावर पर चढ़ा रहा।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Armyman Climbs Tower, टावर पर चढ़ा जवान, Jawan Climbs Tower
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com