Anand Mahindra Posts Video of Shopkeeper: मशहूर उद्योगपति आनंद महिंद्रा ने दिल्ली के एक स्ट्रीट वेंडर का वायरल वीडियो पोस्ट कर उसकी तुलना रूस के ऐतिहासिक महाराजाओं से की है. माइक्रोब्लॉगिंग साइट X पर दिल्ली में सड़क किनारे महज 50 रुपये में भरपेट भोजन करवाने वाले एक वेंडर का वीडियो शेयर कर उन्होंने सुझाव दिया है कि, उसे "देश का महंगाई-विरोधी ज़ार" नियुक्त कर दिया जाना चाहिए. 'ज़ार' एक प्राचीन शब्द है. इतिहास में यह रूस के सम्राट की उपाधि के तौर पर इस्तेमाल किया जाता था.
बढ़ती महंगाई के बीच महज 50 रुपये में भरपेट स्वादिष्ट भोजन
आनंद महिंद्रा की ओर से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर पोस्ट किए गए शॉर्ट वीडियो में एक फूड स्टॉल दिखाया गया है. वहां एक स्ट्रीट वेंडर शानदार भोजन तैयार करता और परोसता हुआ दिखाई देता है. भोजन की इस थाली में 'दाल मखनी,' 'शाही पनीर,' 'बूंदी रायता,' और दो फुल साइज के 'नान' शामिल हैं. हैरत की बात यह है कि इन सब की कीमत बेहद कम यानी महज 50 रुपये है. महिंद्रा ने अपने पोस्ट के कैप्शन में लिखा है, ''इस सज्जन को देश का महंगाई-विरोधी ज़ार नियुक्त किया जाना चाहिए.''
यहां देखें वायरल वीडियो
This gentleman should be appointed the anti-inflation Tsar of the country…
— anand mahindra (@anandmahindra) August 27, 2024
???????????????????????? pic.twitter.com/5tlRtT7Ja9
1 मिलियन लोगों ने देखा वीडियो
X पर वायरल इस वीडियो ने सोशल मीडिया यूजर्स को काफी प्रभावित किया है. वीडियो को लगभग एक मिलियन लोगों ने देखा और 16 हजार लोगों ने लाइक किया है. वहीं, हजारों लोगों ने इसे रीपोस्ट और सैकड़ों लोगों ने इस पर कमेंट में अपनी राय रखी है. ज्यादातर यूजर्स ने स्ट्रीट वेंडर की "कारोबारी नैतिक मान्यताओं" और "सामुदायिक भावना" के लिए जमकर सराहना की है.
ऑनलाइन फूड डिलीवरी एप जोमैटो से वेंडर को जोड़ने की अपील
एक यूजर ने आनंद महिंद्रा से सहमत होते हुए लिखा, "सही कहा कि इस सज्जन को उनकी विशेषज्ञता और आर्थिक चुनौतियों से निपटने की प्रतिबद्धता के लिए देश का मुद्रास्फीति-विरोधी ज़ार नियुक्त किया जाना चाहिए." दूसरे यूजर ने वेंडर की परोपकार की भावना से प्रभावित होकर लिखा, "मूल रूप से वह वेंडर एक दयालु शख्स है." कुछ यूजर्स ने ऑनलाइन फूड डिलीवरी एप जोमैटो से उस स्ट्रीट वेंडर को ढूंढकर अपने साथ जोड़ने की अपील भी की है.
ये भी देखेंः- कैसे जिंदा सांप को एक बार में निगल गया कोबरा
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं