‘थप्पड़ गर्ल' (Thappad Girl) प्रियदर्शिनी का मामला अभी शांत नहीं हुआ था कि लखनऊ (Lucknow) में इसी तरह का एक और मामला सामने आ गया. की एक महिला अब चर्चा में आ गई है. देखा जाए तो सोशल मीडिया (Social Media Viral) पर ऐसे वीडियोज़ की भरमार हो गई है. सोशल मीडिया पर अपनी उपस्थिति दिखाने के लिए लोग इस तरह के कांड करते हैं. इस बार का मामला भी लखनऊ का है. ये वीडियो भी सोशल मीडिया (Social Media Video Viral) पर तेज़ी से वायरल हो रहा है. लोग इसे शेयर भी कर रहे हैं और कमेंट भी कर रहे हैं. जानकारी के मुताबिक ये वीडियो लखनऊ के टेढ़ी पुलिया चौराहे का है. वीडियो में प्राप्त जानकारी के मुताबिक इसमें एक टेंपो ड्राइवर को एक महिला थप्पड़ और चप्पल से पीट रही है. ये थप्पड़ कांड एक विवाद के कारण हुआ. पहले आप इस वीडियो को देखें.
लखनऊ में इसबार किराया पूरा मांगने पर कंडक्टर के साथ महिला ने किया थप्पड़ कांड + चप्पल कांड
— Md. Xuhaib Alam (@Zuhaibalam87) August 21, 2021
मामला टेहडी पुलिया का है और ट्रैफिक पुलिस भी मौजूद है, पास में ही पुलिस चौकी और पिंक बूथ भी है
महिला के साथ दो पुरूष भी थे मौजूद#thappad_kaand + #chappal_kaand #lucknowviralvideo pic.twitter.com/t8QQkzrQcA
इस वीडियो में देखा जा सकता है कि ऑटो चालक दो पुरुषों से पूरा किराया मांग रहा है, तभी साड़ी पहने एक महिला आती है और चप्पल निकालकर ऑटो चालक की पीटाई कर देती है. इस दौरान ऑटो चालक थोड़ा असहज होता है. ऑटो चालक वहां मौजूद ट्रैफिक पुलिस और होमगार्ड से मदद मांगता रहा. टैफिक पुलिस बहुत मुश्किल से ऑटो चालक को बचा पाया. वीडियो में देखा जा सकता है कि सिपाही के सामने ही महिला पीटाई कर रही है. ये वीडियो जमकर वायरल हो रहा है.हालांकि अभी तक इस मामले में कोई शिकायत दर्ज नहीं करवाई है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं