विज्ञापन
This Article is From Jul 27, 2012

भीड़ कम होने से निराश हैं झंडा, अन्ना टोपी बेचने वाले!

भीड़ कम होने से निराश हैं झंडा, अन्ना टोपी बेचने वाले!
नई दिल्ली: दिल्ली के उत्तम नगर इलाके के चिरंजीवी मिश्रा टीम अन्ना के अनशन स्थल पर भीड़ कम होने से निराश हैं। पिछले साल से वह अन्ना के हर अनशन पर लोगों के चेहरे पर तिरंगे लगाते हैं, पर इस बार निराश हैं क्योंकि उम्मीद के अनुसार कमाई नहीं हो रही है।

मिश्रा ने कहा कि पिछले साल अगस्त में लोगों में उत्साह था जो अब कम हुआ है। पिछले दो दिन में मैंने मुश्किल से 100 रुपये कमाए हैं।

कुछ यही कहना है अन्ना टोपी बेचने वाले उपेंद्र का लेकिन उन्हें उम्मीद है कि सप्ताहांत में लोग आएंगे।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Flags, झंडा, अन्ना टोपी, Anna Topi, Cap