झील में एक जानवर का तैरते हुए वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी वायरल (Viral Video) हो रहा है. इस वीडियो को इंडियन फॉरेस्ट ऑफिसर सुशांता नंदा ने अपने ट्विटर हैंडल से शेयर किया है. आपको बता दें कि इस वीडियो को साल 2013 में शेयर किया गया था और इसे एक बार फिर से सुशांता नंदा ने रविवार के दिन इसे शेयर किया. साथ ही कैप्शन में लिखा, वीडियो को 10 सेकेंड देखने के बाद, क्या आप बता सकते हैं पानी में तैरता हुआ जानवर का नाम क्या है?
वीडियो के बारे में बात करें तो इस 20 सेकेंड के वीडियो में एक जानवर पानी में तैरता हुआ नजर आ रहा है. सबसे दिलचस्प बात यह है कि तैरने के दैरान सिर्फ इस जानवर का शरीर दिख रहा है लेकिन जैसे ही वह पानी से अपना सिर बाहर निकालता है आप देखकर हैरान हो जाएंगे.
आपको बता दें कि इस 20 सेकेंड के वीडियो को अबतक 10, 000 हजार से ज्यादा बार लोग देख चुके हैं. साथ ही लोग इसपर दिलचस्प कमेंट करते हुए नजर आ रहे हैं.
Guess what is floating during the 1st ten seconds of the video?
— Susanta Nanda IFS (@susantananda3) May 17, 2020
See how many of you got it right????
????: Kevin pic.twitter.com/cnnrGyXGjd
एक यूजर ने कमेंट करते हुए कहा, मुझे यह मगरमच्छ लग रहा है. वहीं एक ने कहा कि यह गैंडा है. वहीं एक यूजर ने इस तैरते हुए जानवर को हिरण कहा. लेकिन आपको बता दें कि इस वीडियो में जो जानवर है उसका नाम मूस (Moose) है. यह जानवर बिल्कुल हिरण की तरह दिखता है और यह अमेरिका, रूस और कनाडा में पाया जाता है.
I guess was hippo or crocodile, but...????
— mrinal k n (@mrinalkn) May 17, 2020
I thought its a dolphin.
— VIPUL DHAKATE (@vipul_dhakate) May 17, 2020
0 to 5 seconds it was a whale. But green water so, 5 to 10 seconds it was fresh water dolphin. Then phata poster nikla Moose????
— musicMovieChessAndTech (@movieChessTech) May 17, 2020
अमेरिका के 'ग्लेशियर नेशनल पार्क' जोकि मोंटाना में स्थित है वहां इस वीडियो को 7 साल पहले बनाया गया था. आपको जानकर हैरानी होगी कि मूस आराम से पानी में तैर सकते हैं सिर्फ इतना ही नहीं 20 फीट तक पानी के नीचे गोता लगा सकते . और तो और 1 मिनट के लिए वह सांस भी रोक सकते हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं