विज्ञापन
This Article is From Nov 27, 2013

ब्रैड पिट के लिए 'दिल' के आकार का द्वीप नहीं खरीद सकी एंजेलिना जोली

ब्रैड पिट के लिए 'दिल' के आकार का द्वीप नहीं खरीद सकी एंजेलिना जोली
फाइल फोटो
न्यूयॉर्क:

दिल के आकार के पेट्रा द्वीप के मालिकों ने उस खबर का खंडन किया है, जिसमें कहा गया था कि हॉलीवुड की अभिनेत्री एंजेलिना जोली ने ब्रैड पिट को उनके 50वें जन्मदिन पर तोहफा देने के लिए इस द्वीप को खरीद लिया है।

न्यूयार्क पोस्ट की खबरों के मुताबिक, पेट्रा द्वीप के मालिकों ने जोर देकर कहा है कि इस द्वीप की अभी भी बिक्री नहीं हुई है। मैनहट्टन से लगभग 50 मील उत्तर और पुटनाम काउंटी के लेक महोपैक के मध्य में स्थित इस द्वीप के मालिक जोसेफ और बारबारा मास्सारो हैं।

जोसेफ और बारबारा की बेटी डोना ने कहा कि मुझे नहीं मालूम कि यह खबर कहां से आई है। अगर कोई खरीददार मिलेगा तो इसे बेच दिया जाएगा, लेकिन अभी तक इसे खरीदने वाला कोई सामने नहीं आया है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
पेट्रो द्वीप, Angelina Jolie, Brad Pitt, एंजेलिना जोली, ब्रैड पिट, Heart-shaped Island