सोशल मीडिया पर 'महिन्द्रा एंड महिन्द्रा' ग्रुप (Mahindra and Mahindra) के चेयरमैन आनंद महिंद्रा (Anand mahindra) हमेशा एक्टिव रहते हैं. अकसर वो ऐसे वीडियो शेयर (Viral Video) करते हैं, जिन्हें देखने के बाद हम भी चौंक जाते हैं. आज भी उन्होंने एक खास वीडियो अपने ट्विटर अकाउंट (Twitter Account) से शेयर किया है. इस वीडियो को देखने के बाद लोग हैरान हो गए हैं. सोशल मीडिया (Social Media) पर यूज़र्स ने कहना शुरु कर दिया है कि आनंद महिंद्रा सोशल मीडिया की पहचान बन चुके हैं. हमेशा अच्छे वीडियो शेयर करते रहते हैं.
ये वीडियो देखिए
No one should have to do such risky manual labour. But you have to admire this man for turning his drudgery into an art form. Does anyone know where this is from? Can his employers provide automation & also recognise his higher order skills? (From Signal) pic.twitter.com/5IZ7NyiIS1
— anand mahindra (@anandmahindra) August 16, 2021
इस वीडियो में दिखाया जा रहा है कि एक शख्स एक के बाद एक करके 30 ईंटों को साथ में अपने सर पर रखता है. ऐसा लगता है कि वो इंसान नहीं कोई रोबोट है. इस वीडियो को शेयर करते हुए आनंद महिन्द्रा ने एक कैप्शन भी लिखा है. कैप्शन में उन्होंने लिखा है- किसी को भी ऐसा जौखिम काम नहीं करना चाहिए, लेकिन कड़ी मेहनत करने वाले लोगों की बड़ाई ज़रूर करनी चाहिए. अगर किसी को इस शख्स के बारे में जानकारी हो तो जरूर बताएं. मैं इस व्यक्ति को मशीन के साथ सम्मानित करना चाहता हूं.
अब तक इस वीडियो को 92 हज़ार लोगों ने देखा है. करीब 7.2 हज़ार लोगों ने इस पर अपनी प्रतिक्रियाएं दी हैं. कई यूज़र्स ने तो दिल जीत लेने वाले कमेंट्स भी किए हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं