
आनंद महिंद्रा (Anand Mahindra) ने गुरुवार को मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के खिलाफ आईपीएल मैच में अपने दमदार प्रदर्शन के बाद महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) के लिए एक बधाई ट्वीट शेयर किया है. धोनी ने पारी को शानदार अंत के साथ समाप्त किया और लोगों को उन गौरवशाली दिनों से रूबरू कराया जब वह टीम इंडिया के कप्तान थे.
महिंद्रा ने पूर्व भारतीय कप्तान को बधाई देते हुए मैच से जुड़ा एक ट्वीट शेयर किया. उन्होंने कैप्शन में लिखा, "ठीक है, मैं केवल इतना कह सकता हूं कि मुझे खुशी है कि हमारे पास माही-द्रा में MAHI अक्षर हैं! #MSDhoni बहुत बढ़िया अंत.”
Well, all I can say is that I'm glad we have the letters MAHI in Mahi-ndra! ???????????? #MSDhoni Awesome finish. https://t.co/FNv6u89zRA
— anand mahindra (@anandmahindra) April 21, 2022
इसके लिए, चेन्नई सुपर किंग्स ने महिंद्रा को धन्यवाद देने के लिए एक ट्वीट शेयर किया.
And we have Anand-am in our ????!
— Chennai Super Kings (@ChennaiIPL) April 21, 2022
महिंद्रा के ट्वीट को अबतक 46 हजार लोगों ने लाइक किया है. सोशल मीडिया पर लोगों ने मजाकिया वर्डप्ले को पसंद किया और मैच के अपने पसंदीदा पलों को साझा किया.
बता दें कि चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) ने आईपीएल मैच को तीन विकेट से जीत लिया. हालाँकि, जिस चीज ने सुर्खियां बटोरीं, वह थी एमएस धोनी का शानदार अंत जहां उन्होंने एक छक्का और दो चौके लगाए.
"सचिन तेंदुलकर और अमिताभ बच्चन जैसा महसूस कर रहा हूं": भारत दौरे पर बोले बोरिस जॉनसन
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं