विज्ञापन
This Article is From Mar 11, 2024

हाईटेक गैजेट से लैस शख्स को देख आनंद महिंद्रा ने कह दी बड़ी बात, वायरल हो रहा है पोस्ट

आनंद महिंद्रा ने हाल ही में अपने एक्स अकाउंट से एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें एक व्यक्ति Apple का नया वीआर हेडसेट विजन प्रो पहनकर स्कूटर चलाता नजर आ रहा है.

हाईटेक गैजेट से लैस शख्स को देख आनंद महिंद्रा ने कह दी बड़ी बात, वायरल हो रहा है पोस्ट
आनंद महिंद्रा का ताजा पोस्ट खींच रहा लोगों का ध्यान.

आनंद महिंद्रा आमतौर पर मजेदार और दिलचस्प पोस्ट करने के लिए जाने जाते हैं. देश के नामी उद्योगपतियों में शुमार आनंद महिंद्रा कभी किसी मॉडिफाइड व्हीकल का वीडियो शेयर करते हैं, तो कभी कुछ अनजाना और अजीबोगरीब सा वीडियो या पिक शेयर करते हैं. कभी-कभी तो वे अपने फॉलोअर्स से मजेदार सवाल भी पूछते हैं, लेकिन इस बार एक वीडियो को देख वो चिंता जताते हुए नजर आए हैं. इस वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने इसे नाइटमेयर बताया है. नाइटमेयर का मतलब है- कोई बुरा सपना, लेकिन क्यों आनंद महिंद्रा को ये वीडियो इस कदर फिक्रमंद कर गया कि इसे उन्होंने नाइटमेयर लिखा, ये भी जान लीजिए.

क्यों फिक्रमंद हुए आनंद महिंद्रा (Anand Mahindra Tweet)

आनंद महिंद्रा ने अपने ऑफिशियल हैंडल से एक शख्स का वीडियो शेयर किया है. ये शख्स एक मॉल के अंदर स्कूटर जैसा कोई व्हीकल चला रहा है. इसके साथ में एप्पल का फ्यूचरिस्टिक प्रोडक्ट विजन प्रो वीआर हेडसेट पहना हुआ है. इस वीडियो में शख्स कुछ पॉपकॉर्न और स्नैक्स लेने रुकता है. इस दौरान भी वो विजन प्रो वीआर हेडसेट पहना ही रहता है. सामान लेने से लेकर शॉप से बाहर निकलने तक वो शख्स पूरी तरह वर्चुअल वर्ल्ड में डूबा ही नजर आता है. इस वीडियो को मूल रूप से रॉबर्ट प्वाइंटर ने पोस्ट किया था, जो यूएस का नजर आ रहा है. इस वीडियो को शेयर करते हुए आनंद महिंद्रा ने लिखा कि, पूरी तरह टेक्नॉलॉजी में डूबा हुआ शख्स और जो रियलिटी से पूरी तरह डिस्कनेक्ट है. आनंद महिंद्रा ने इसे आने वाली दुनिया का नाइटमेयर यानी कि बुरा सपना भी बताया.

यहां देखें वीडियो

यूजर्स ने जताई चिंता

आनंद महिंद्रा ने जिस भविष्य की तरफ इशारा किया है, उसे देखकर यूजर्स ने भी चिंता जताई है. एक यूजर ने लिखा कि, वाकई हमें डिजिटली डिटॉक्स होने की जरूरत है. एक यूजर ने लिखा कि, क्या जमाना आ गया है. एक अन्य यूजर ने लिखा कि, वाकई फ्यूचर बहुत डरावना होने जा रहा है. हालांकि, कुछ लोगों ने टेक्नॉलॉजी के इस पहलू के लिए एक्साइटमेंट भी दिखाया है. एक यूजर ने लिखा कि, वक्त के साथ ये डिवाइस बहुत छोटे हो जाएंगे और हमारी लाइफस्टाइल के साथ ब्लेंड हो जाएंगे.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: