ChatGPT Kya Hai: अभी हाल ही में सोशल मीडिया पर ChatGPT की चर्चा हो रही है. ऐसे में सवाल उठ रहा है कि आखिर ये ChatGPT है क्या? ये सोशल मीडिया पर ट्रेंड क्यों कर रहा है? ChatGPT के बारे में जानने से पहले ये जान लीजिए कि सोशल मीडिया देश के मशहूर उद्योपति आनंद महिंद्रा ने एक तस्वीर शेयर की है. तस्वीर में देखा जा सकता है कि ChatGPT नाम से चाट और गोलगप्पे खोले जा रहे हैं. इस तस्वीर पर उन्होंने चुटकी भी ली है.
तस्वीर देखें
This looks photoshopped but it's clever, nonetheless. We know how to ‘Indianize' & de-mystify everything we encounter! pic.twitter.com/zg6HCKo1MN
— anand mahindra (@anandmahindra) February 6, 2023
तस्वीर में देखा जा सकता है कि ChatGPT नाम से एक दुकान है. इस दुकान में गोलगप्पे और चाट बेचे जा रहे हैं. हालांकि, ये कितना सच है और कितना झूठ इसकी हमें जानकारी नहीं है. आनंद महिंद्रा ने इस तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा है- ये फोटोशॉप हो सकता है, मगर हम भारतीयों को सब पता है.
आखिर ChatGPT है क्या और चर्चा में क्यों है?
चैटजीपीटी यानि Chat Generative Pre-Trained Transformer. यह आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का जीताजागता उदाहरण है. वर्तमान में जिस तरह से AI का प्रयोग बढ़ रहा है, उस आधार पर कहा जाता सकता है कि ChatGPT पर सभी समस्याओं का समाधान मिल सकता है. इसे नवंबर 2022 में ओपनओआई (OpenAI) द्वारा लोंच किया गया था. इसके ज़रिए कोई यूज़र्स कई तरह के समस्याओं का हल कर सकता है. अपने सवालों को पूछ सकता है. बच्चे होमवर्क कर सकते हैं.
पूरी जानकारी के लिए आप इस लिंक पर क्लिक करें
चैटजीपीटी से जुड़ी एक और स्टोरी है. इसके नुकसान और फायदे को जानने के लिए क्लिक करें.
आनंद महिंद्रा ने जो तस्वीर शेयर की है वो काफी वायरल हो रही है. इस तस्वीर पर हज़ारों लाइक्स मिल चुके हैं. वहीं कई यूज़र्स ने इस पर कमेंट भी किए हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं