आनंद महिंद्रा (Anand Mahindra) जितने बड़े बिजनेसमैन हैं, उतने ही अच्छे इंसान भी हैं. वो सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और अपने फैंस और फॉलोअर्स के साथ अक्सर दिलचस्प और मजेदार वीडियो और कहानियां शेयर करते हैं. और इस तरह वो खुद को लोगों से जोड़े रखते हैं. आनंद महिंद्रा सोशल मीडिया पर बहुत से ऐसे वीडियो और बातें भी शेयर करते हैं जिससे लोगों को प्रेरणा मिलती है और लोग उन्हें एन्जॉय भी करते हैं. महिंद्रा अपने जुगाड़ू और ज्ञानवर्धक ट्वीट्स के लिए सुर्खियों में रहते हैं. इस बार उन्होंने ऐसा वीडियो शेयर किया है, जिसे देखकर बहुत से लोगों को अपना बचपन याद आ जाएगा. इस वीडियो में एक लड़का महिंद्रा के ट्रैक्टर (Tractor) को अनोखे तरीके से चलाकर दिखा रहा है. आनंद महिंद्रा को लड़के का यह तरीका इतना पसंद आया कि उन्होंने वीडियो एक्स पर शेयर कर दिया. इस वीडियो के लिए लिखा गया उनका कैप्शन इतना मज़ेदार है कि आपको भी उसे पढ़कर हंसी आ जाएगी. अगर आपने अबतक यह ट्वीट नहीं देखा तो देखिए और जानिए कि आखिर क्या है पूरा मामला?
इस वीडियो को आनंद महिंद्रा ने 11 जनवरी को पोस्ट किया और कैप्शन में लिखा - गजब! बच्चे के पेट में एक ट्रैक्टर है...(मुझे पूरी उम्मीद है कि वो ऐसा इसलिए तो नहीं कर रहा होगा, क्योंकि इंजन काम नहीं कर रहा था.) इसके साथ ही उन्होंने स्माइल वाली इमोजी भी पोस्ट की. इस वीडियो को अबतक पोस्ट को 56 हजार से अधिक बार देखा जा चुका है और 1 हजार से अधिक लाइक्स मिल चुके हैं. ढेरों यूजर्स वीडियो पर कमेंट भी कर रहे हैं.
देखें Video:
Very cool. The kid has a tractor in his belly…( I only hope he wasn't doing this because the engine wasn't working! 🙂) pic.twitter.com/8AJpBCq5Ue
— anand mahindra (@anandmahindra) January 11, 2024
वीडियो में आप देख सकते हैं कि दो युवक 'महिंद्रा 575 Di' ट्रैक्टर पर बैठे हैं. वीडियो में सबसे पहले ट्रैक्टर का नाम दिखाया जाता है. इस दौरान एक शख्स लड़के से कहता है कि आज हमें 'महिंद्रा 575' ट्रैक्टर की आवाज निकालकर दिखा. आगे वह कहता है कि वो भी लोड पर. यानी जब ट्रैक्टर पर बहुत ज्यादा लोड पड़ता है तो वह कैसी आवाज करता है. बस फिर क्या... बच्चा शुरू हो जाता है और ट्रैक्टर की आवाज निकालने लगता है. बच्चे की यह कला देखकर आनंद महिंद्रा भी हैरान रह गए. एक यूजर ने लिखा - क्या कलाकारी है. दूसरे ने कहा- कॉमेडी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं